प्रतिबंधित कफ सिरप व नशीली दवाइयां जब्त, दो गिरफ्तार किये गये

एक रंग कारखाने के गोदाम में सिटी पुलिस की खुफिया विभाग ने छापेमारी करते हुए 336 लीटर प्रतिबंधित कफ सिरप और भारी मात्रा में नशीली दवाइयां (टैबलेट व कैप्सूल) जब्त किये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 1:27 AM
an image

हावड़ा. चटर्जीहाट थाना अंतर्गत महेश पाल लेन इलाके में स्थित एक रंग कारखाने के गोदाम में सिटी पुलिस की खुफिया विभाग ने छापेमारी करते हुए 336 लीटर प्रतिबंधित कफ सिरप और भारी मात्रा में नशीली दवाइयां (टैबलेट व कैप्सूल) जब्त किये हैं. जब्त दवाइयों की कीमत लाखों में बतायी जा रही है. मौके से दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. आरोपियों के नाम दानवीर चट्टोपाध्याय और विजय चक्रवर्ती हैं. दोनों बी गार्डेन के रहने वाले हैं. उक्त थाना अंतर्गत महेश पाल लेन में एक रंग कारखाने का गोदाम है. इस गोदाम को आरोपी दानवीर चट्टोपाध्याय ने किराये पर लिया है. गुप्त सूचना के आधार पर खुफिया विभाग की एक टीम बुधवार रात गोदाम में छापेमारी की और प्रतिबंधित सिरप और नशीली दवाइयां जब्त कीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version