हाइकोर्ट ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव को किया तलब

अदालत कक्ष में जज के साथ दुर्व्यवहार की घटना की एक वीडियो रिकॉर्डिंग भी चलायी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 1:24 AM

बशीरहाट अदालत के जज के साथ दुर्व्यवहार का मामला

कोलकाता. कलकत्ता हाइकोर्ट ने बशीरहाट अदालत के जज के खिलाफ बार एसोसिएशन के एक धड़े द्वारा किये गये दुर्व्यवहार के मामले में अध्यक्ष व सचिन को तलब किया है. कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति देबांशु बसाक और न्यायमूर्ति मोहम्मद शब्बर रशीदी की खंडपीठ ने बुधवार को बशीरहाट कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव के खिलाफ अदालत की अवमानना का आदेश जारी किया. अदालत कक्ष में जज के साथ दुर्व्यवहार की घटना की एक वीडियो रिकॉर्डिंग भी चलायी गयी. बशीरहाट उप-मंडल न्यायालय के एक न्यायाधीश ने वकीलों के एक समूह के खिलाफ उत्पीड़न का आरोप लगाया था. उन्होंने 10 जनवरी को बशीरहाट जिला जज व उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को संबोधित करते हुए आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया था. मुख्य न्यायाधीश ने बशीरहाट अदालत के इस मामले की सुनवाई के लिए एक विशेष पीठ का भी गठन किया.

तदनुसार, मामले की सुनवाई बुधवार को न्यायमूर्ति बसाक और न्यायमूर्ति रशीदी की खंडपीठ के समक्ष हुई. सुनवाई के दौरान दो जजों ने हाइकोर्ट के कोर्ट रूम में उत्पीड़न की घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग चलायी. बशीरहाट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव के खिलाफ अदालत की अवमानना के आदेश जारी किये गये. उनसे जवाब मांगा गया है. इस मामले की अगली सुनवाई चार हफ्ते बाद होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version