मृतक बिहार के दरभंगा जिले का था निवासी कोलकाता. बड़ाबाजार थाना अंतर्गत एनएस रोड स्थित एक इमारत की बालकनी से गिरकर एक मुटिया मजदूर की मौत हो गयी. यह घटना रविवार शाम पांच बजे की है. मृतक का नाम राजेश महतो (45) है. वह मूल रूप से बिहार के दरभंगा जिले के जाले थाना क्षेत्र स्थित बंधौली इलाके का रहने वाला था. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बड़ाबाजार थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि मजदूर एनएस रोड स्थित एक तीन मंजिली इमारत की पहली मंजिल की बालकनी में खड़ा था. वह नीचे कैसे गिरा, इसकी जांच की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज पुलिस खंगाल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है