डेंगू के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान
बरानगर. बरानगर नगरपालिका की ओर से मंगलवार को इलाके में डेंगू के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान नगरपालिका के 12 नंबर वार्ड की पार्षद संचिता दे नगरपालिका कर्मचारियों को लेकर विभिन्न इलाकों में कीटनाशक तेल स्प्रे करने निकली थीं, इसी दौरान उक्त वार्ड में ही एक जगह कंस्ट्रक्शन साइट पर गड्डे में जलजमाव देख भड़क गयीं और वहां निर्माण कार्य करवा रहे व्यक्ति और उसके कर्मचारियों को फटकार लगायी और तुरंत जलजमाव हटाने को कहा गया. पार्षद ने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए ही नगरपालिका की ओर से डेंगू के खिलाफ अभियान शुरू किया है. विभिन्न इलाकों में घर-घर का दौरा कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है