19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारासात : हंगामे के बाद पुलिस ने जेसीबी से तोड़े गेट

क्लब द्वारा अवैध कब्जा कर लगाये गये गेटों को हटाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने रविवार को प्रदर्शन किया.

मैदान के पास के रास्ते पर अवैध कब्जा कर लगाये गये थे गेट

प्रतिनिधि, बारासात

कॉलोनी मोड़ के सुभाष मैदान संलग्न इलाके में स्थित एक मैदान के पास के रास्ते पर कथित तौर पर एक क्लब द्वारा अवैध कब्जा कर लगाये गये गेटों को हटाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने रविवार को प्रदर्शन किया. हंगामे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी से गेटों को तोड़ दिया. नवपल्ली निवासी जयंत चक्रवर्ती ने कहा कि रास्ते पर अवैध कब्जा से लोगों को दिक्कत हो रही थी. रास्ता बंद होने से विवेकानंद रोड पर जाम लग जा रहा था. कई बार प्रशासन से शिकायत की गयी, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. इससे नाराज लोगों ने प्रदर्शन किया. आरोप है कि लोगों ने क्लब में तोड़फोड़ भी की.

वहीं, क्लब की ओर से कहा गया कि वहां रास्ता था या नहीं, इसकी जानकारी नहीं है. लेकिन इस मामले को लेकर कोर्ट में गये हैं. कोर्ट का निर्देश जो आयेगा, वही होगा.े

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें