बैरकपुर सब-डिविजनल कोर्ट बार काउंसिल का चुनाव संपन्न
उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर सब-डिविजनल कोर्ट बार काउंसिल के चुनाव को लेकर शुक्रवार बैरकपुर कोर्ट परिसर में काफी गहमागहमी रही
बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर सब-डिविजनल कोर्ट बार काउंसिल के चुनाव को लेकर शुक्रवार बैरकपुर कोर्ट परिसर में काफी गहमागहमी रही. चुनाव में ऑल इंडिया वकील संघ, बैरकपुर शाखा की ओर से अध्यक्ष व सचिव से लेकर समिति के 17 पदों के लिए 17 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. इस चुनाव के लिए 17 निर्वाचन क्षेत्रों के 54 उम्मीदवारों के बीच बैरकपुर कोर्ट बिल्डिंग में मतदान संपन्न हुआ. बता गया कि अखिल भारतीय वकील संघ की ओर से 1830 मतदाता हैं. इस साल कांग्रेस के दो और तृणमूल के 15 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा. वहीं, ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन और बीजेपी लीगल सेल की ओर से 17 सीटों पर उम्मीदवार दिये गये थे. चुनाव के नतीजे शनिवार को आयेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है