बारुईपुर : मकान में धमाका लगी आग, तीन लोग झुलसे

दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर थाना क्षेत्र के हाराल गांव में एक व्यवसायी के मकान में भीषण विस्फोट होने से पूरा इलाका दहल उठा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 12:26 AM

संवाददाता, कोलकाता

दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर थाना क्षेत्र के हाराल गांव में एक व्यवसायी के मकान में भीषण विस्फोट होने से पूरा इलाका दहल उठा. विस्फोट की तीव्रता इतनी तेज थी कि मकान के ज्यादातर हिस्से क्षतिग्रस्त हो गये. साथ ही आग भी लग गयी. घटना में एक महिला समेत तीन लोग झुलस गये. उन्हें कोलकाता के एमआर बांगुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घटना शनिवार अपराह्न की है. मौके पर पुलिस व दमकल विभाग के कर्मी पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद आग नियंत्रित हो पायी. आशंका जतायी गयी है कि मकान में भारी परिमाण में पटाखा व उसके निर्माण की सामग्री रखी गयी थी. हालांकि, पुलिस विस्फोट के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

चंपाहाटी ग्राम पंचायत अंतर्गत हाराल गांव के सरदारपाड़ा इलाके में पिंटू मंडल के मकान में जोरदार धमाका हुआ. इसके साथ ही वहां आग लग गयी. सूचना मिलते ही बारुईपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. दमकल विभाग के चार इंजन भी घटनास्थल पर लाये गये. गंभीर हालत में पिंटू, उसकी पत्नी शुभंकरी और भक्ति मंडल को घर से बाहर निकाला गया और उन्हें इलाज के लिए एमआर बांगुर हॉस्पिटल भेजा गया. शुभंकरी की हालत काफी गंभीर बतायी गयी है. स्थानीय लोगों ने आशंका जतायी है कि खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर लीक होने के कारण आग लगी होगी. पिंटू पटाखा निर्माण के कार्य से जुड़ा था. पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है पिंटू के मकान में अवैध या वैध तरीके से पटाखा बनाया जाता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version