बड़ाबाजार में रहें सतर्क, पलभर में गायब हो सकता है आपका मोबाइल
लालबाजार के डीडी की टीम ने झारखंड के एक युवक को नदिया से किया अरेस्ट
लालबाजार के डीडी की टीम ने झारखंड के एक युवक को नदिया से किया अरेस्ट
ध्यान भटकते ही गायब कर देता है मोबाइल
कोलकाता. मध्य कोलकाता के बड़ाबाजार इलाके में पलक झपकते ही राह चलते लोगों की जेब से कीमती मोबाइल गायब करने के आरोप में नदिया जिले से झारखंड के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गये आरोपी का नाम वीरांगिया महतो (40) बताया गया है. वह झारखंड के साहेबगंज जिले में स्थित तीन पहाड़ी थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव का निवासी बताया गया है. उसके पास से आठ मोबाइल फोन पुलिस ने जब्त किया है. वह बड़ाबाजार में कीमती मोबाइल पर हाथ सफाई कर इसे अन्य गिरोह के सदस्यों को बेचने के लिए झारखंड लौट रहा था. इसी दौरान गुप्त जानकारी के आधार पर उसे नदिया जिले से गिरफ्तार किया गया है. मोबाइल चोर गिरोह के बाकी सदस्यों की भी तलाश की जा रही है.
कैसे करते थे मोबाइल पर हाथ साफ: पुलिस सूत्र बताते हैं कि कई युवकों को मोबाइल फोन अपने जिंस के पीछे की जेब में रखने की आदत होती है. इसके अलावा कई लोग मोबाइल फोन अपने शर्ट की ऊपरी जेब में रखते हैं. यह युवक ऐसे ही युवकों को टार्गेट कर उनके मोबाइल फोन पर हाथ साफ कर लेता था. इसके बाद इन मोबाइल फोन को अन्य सक्रिय गैंग के पास मोटी रकम में बेच देता था. पुलिस के मुताबिक आठ मोबाइल फोन पकड़े गये युवक के पास से बरामद किया गया है. इसे बेचने के लिए वह झारखंड लौट रहा था, इसी दौरान बीच रास्ते में ही उसे पकड़ लिया गया. इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं, पुलिस इसका पता लगा रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी के कब्जे से बरामद मोबाइल फोन के असली मालिक को लौटाने का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है