ब्यूटीशियन की संदिग्ध हालात में मौत, फंदे पर लटका मिला शव
मृतक महिला का नाम तनुश्री माझी (35) बताया गया है. वह पेशे से ब्यूटीशियन बतायी गयी है.
पारिवारिक अशांति से परेशान होकर इस रास्ते को चुनने का अनुमान कोलकाता. नेताजी नगर इलाके में फ्लैट में महिला का कमरे में फंदे पर लटका हुआ शव बरामद किया गया. घटना दक्षिण कोलकाता के गांगुली बागान में बुधवार दोपहर 2.45 बजे की है. खबर पाकर नेताजी नगर थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक महिला का नाम तनुश्री माझी (35) बताया गया है. वह पेशे से ब्यूटीशियन बतायी गयी है. इलाके के लोगों का कहना है कि इस बात पर संशय बना हुआ है कि यह हत्या है या आत्महत्या. तनुश्री के पिता का दावा है कि उनके दामाद ने उसकी हत्या की है. नेताजी नगर थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस को जांच में पता चला है कि तनुश्री जिस फ्लैट के नीचे रहती थी, उस मकान के नीचे एक ब्यूटी पार्लर है. तनुश्री उस फ्लैट में अपने पति और चार साल की बेटी के साथ रहती थीं. ब्यूटी पार्लर के कर्मचारी का दावा है कि तनुश्री सुबह पार्लर में आयी थीं. वह काफी देर तक फोन पर व्यस्त रही. वह शायद अपने पति से बात कर रही थी. इसके बाद वह अपने फ्लैट में लौट गयी. इस बीच, काफी देर बाद फ्लैट का दरवाज़ा अंदर से बंद था, जब दस्तक देने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ दिया और अंदर प्रवेश किया, तभी महिला को फंदे पर लटके हालत में देखा. नेताजी नगर थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गयी. तनुश्री के पिता ने पुलिस को बताया कि उनके दामाद के साथ उनकी बेटी की लंबे समय से अनबन चल रही थी. तनुश्री के परिवार वालों का दावा है कि उसकी हत्या की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है