पुलिस मामा कर रहे छात्रा की पूरी मदद
हुगली. चुंचुड़ा चौकबाजार निवासी शिवानी व मृत्युंजय हल्दर दोनों दृष्टिहीन हैं. दोनों ट्रेन में भीख मांगकर जीवनयापन करते हैं. घर के बाहर जाने पर उन्हें अपनी बेटी की मदद लेनी पड़ती है. इनकी बेटी स्नेहा हल्दर इस वर्ष माध्यमिक परीक्षा दे रही है. वह हुगली गर्ल्स स्कूल की छात्रा है. उसका सेंटर शिक्षा मंदिर स्कूल में पड़ा, है जो घर से काफी दूर है. वह परीक्षा केंद्र तक कैसे पहुंचेगी, इसकी चिंता उसके माता-पिता को काफी सता रही थी. इनकी समस्या की जानकारी होने पर चंदननगर पुलिस के कांस्टेबल सुकुमार उपाध्याय मदद के लिए आगे आये. स्नेहा की मां भैया दूज पर सुकुमार को तिलक लगाती हैं. सुकुमार ने स्नेहा को परीक्षा से संबंधित सामग्री खरीद दी. परीक्षा केंद्र भी दिखा लाया. लेकिन पुलिस की नौकरी में छुट्टी मिलना आसान नहीं होता. इसलिए सुकुमार इस बात को लेकर चिंतित थे कि कहीं स्नेहा की परीक्षा के दिन उनकी ड्यूटी न लग जाये. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने स्नेहा को अपनी बाइक पर बैठा परीक्षा केंद्र पहुंचाया. स्नेहा परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर खुद के पैरों पर खड़ा होना चाहती है. वह अपने माता-पिता की मदद करना चाहती है. छोटे भाई को अच्छी परवरिश देना चाहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है