कार में बैठीं सना सुरक्षित, आरोपी बस ड्राइवर गिरफ्तार
कोलकाता. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली की बेटी सना शुक्रवार शाम को घर लौटते वक्त सड़क हादसे की शिकार हो गयीं. वह शाम अपनी कार से डायमंड हार्बर रोड से बेहला जा रही थीं. बताया जा रहा है कि दो बसों की आगे निकलने की होड़ में अचानक एक प्राइवेट बस बेहला चौरस्ता के पास अनियंत्रित होकर सना की कार से टकरा गयी. इससे कार को हल्का नुकसान पहुंचा है. सना पूरी तरह सुरक्षित हैं. इस घटना के बाद वह काफी डर गयीं. उधर, हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर उक्त बस के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. उसे बेहला थाने ले जाया गया है. पुलिस ने सना को उनके घर पहुंचाया. इस बीच, दुर्घटना के कारण डायमंड हार्बर रोड पर अस्थायी जाम लग गया. बताया जा रहा है कि सना पढ़ाई के सिलसिले में अपनी मंा के साथ लंदन में रहती हैं. इन दिनों वह न्यू ईयर के लिए परिवार के पास कोलकाता आयी हैं. शुक्रवार को अपनी सहेली से मिल कर वह वापस घर लौट रही थींं, तभी यह घटना हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है