सीएम के इशारे पर किया जा रहा परेशान : अर्जुन सिंह

भाटपाड़ा नगरपालिका में भ्रष्टाचार के एक मामले में सीआइडी द्वारा तलब किये जाने पर गुरुवार को बैरकपुर के पूर्व सांसद व भाजपा नेता अर्जुन सिंह भवानी भवन सीआइडी दफ्तर पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 1:16 AM

बोले- सरकार बदलने पर परेशान करने वालों को नहीं मिलेगी राहत

सीआइडी मुख्यालय भवानी भवन पहुंचे बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह से हुई पूछताछ

बैरकपुर. भाटपाड़ा नगरपालिका में भ्रष्टाचार के एक मामले में सीआइडी द्वारा तलब किये जाने पर गुरुवार को बैरकपुर के पूर्व सांसद व भाजपा नेता अर्जुन सिंह भवानी भवन सीआइडी दफ्तर पहुंचे. वहां उनसे पूछताछ हुई. भवानी भवन से निकलते समय श्री सिंह ने कहा कि यह सब ममता बनर्जी के इशारे पर परेशान किया जा रहा है. भवानी भवन रवाना होने से पूर्व उन्होंने आवास से निकलते समय कहा कि झूठे मामलों के बहाने जो सरकारी अधिकारी उन्हें परेशान कर रहे हैं, सरकार बदलने पर ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जायेगा. राजनेता कभी रिटायर नहीं होते हैं, लेकिन सरकारी अधिकारियों का होता है. भाजपा ऐसे अधिकारियों को सिस्टम में नहीं रखेगी. श्री सिंह ने बार-बार तलब किये जाने और परेशान किये जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने की भी बात कही. श्री सिंह ने कहा कि यह सब राजनीतिक साजिश का हिस्सा है. गुरुवार को भी श्री सिंह ने रशियन केमिकल के इस्तेमाल और उनके हत्या की साजिश रचने की बात दोहरायी. श्री सिंह ने कहा कि वह अपने स्वास्थ्य को लेकर सतर्क हैं और डॉक्टरों की सलाह के अनुसार खास एहतियात बरतते हुए भवानी भवन जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version