कोलकाता. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता शुभेंदु अधिकारी ने शनिवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल सरकार ने हिंसा पीड़ितों के राहत शिविरों को प्रतिबंधित क्षेत्र में तब्दील कर दिया है और प्रशासन बाहर से आनेवाले किसी भी व्यक्ति को उनसे मिलने या उनकी दशा देखने की अनुमति नहीं दे रहा है. राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता श्री अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर हिंसा प्रभावित लोगों के प्रति ‘अमानवीय’ व्यवहार करने का भी आरोप लगाया. वरिष्ठ भाजपा नेता ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में दावा किया कि लोग, विशेष रूप से महिलाएं और बच्चे अपनी गरिमा की रक्षा के लिए धुलियान और शमशेरगंज में अपना घर-बार छोड़ने के लिए मजबूर हुए. श्री अधिकारी ने आरोप लगाया, ‘हालांकि, सरकार अपना अमानवीय चेहरा दिखा रही है और मीडिया तथा स्वयंसेवी संगठनों को विस्थापित लोगों से बातचीत करने की अनुमति नहीं दे रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

