लाभार्थियों को 26 तक मिल जाये पहली किस्त की राशि
बांग्लार बाड़ी योजना
बांग्लार बाड़ी योजना राज्य के पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग ने जिलाधिकारियों को दिया निर्देश कोलकाता. राज्य सरकार ने बांग्लार बाड़ी योजना के तहत फंड आवंटन को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिया है. राज्य के पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग ने बांग्लार बाड़ी योजना के तहत प्रथम किस्त का रुपया 26 दिसंबर तक लाभार्थियों के खाते में जमा कराने का निर्देश दिया है. राज्य सरकार ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि बांग्लार बाड़ी परियोजना की पहली किस्त का भुगतान 26 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाये. अब तक आठ लाख 22 हजार से ज्यादा लोगों के बैंक खाते में यह पैसा पहुंच चुका है. बाकी चार लाख लाभार्थियों के खाते में फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया 26 दिसंबर तक पूरी करनी होगी. बताया गया है कि पहली किस्त के भुगतान के बाद ब्लॉक अधिकारी आवास निर्माण कार्य की निगरानी करेंगे. राज्य सरकार के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारियों को यह निगरानी चार चरणों में करनी होगी. यह मॉनिटरिंग करने के लिए उपभोक्ताओं को घर-घर जाना होगा. बताया गया है कि बांग्लार बाड़ी योजना के लाभार्थी जल्द से जल्द अपने घर का निर्माण कार्य शुरू करें, इसे लेकर उन्हें प्रोत्साहित करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है