29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mamata Banerjee : जीवन बीमा व स्वास्थ्य बीमा से जीएसटी हटाने की मांग करते हुए ममता बनर्जी ने केंद्रीय वित्त मंत्री को लिखा पत्र

Mamata Banerjee : मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर चेतावनी देते हुए कहा कि अगर केंद्र सरकार ने इस जनविरोधी जीएसटी को नहीं हटाया तो वे सड़कों पर उतरेंगी और विरोध प्रदर्शन करेंगी.

Mamata Banerjee : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम से जीएसटी हटाने की मांग की है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि नए कर ढांचे के तहत जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा पर आयकर अधिनियम की धारा 80सी और 80डी के तहत 18 फीसदी जीएसटी देना होगा. यह व्यवस्था जनविरोधी है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर चेतावनी देते हुए कहा कि अगर केंद्र सरकार ने इस जनविरोधी जीएसटी को नहीं हटाया तो वे सड़कों पर उतरेंगी और विरोध प्रदर्शन करेंगी.

जीएसटी की व्यवस्था से सीएम दु:खित

बंगाल के मुख्यमंत्री ने कहा कि जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर जीएसटी की यह व्यवस्था उन्हें ‘गहरा दुख’ देती है और उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री से इसे तुरंत वापस लेने की मांग की है. पत्र में उन्होंने लिखा जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा योजनाओं का मुख्य उद्देश्य लोगों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना है. बीमारी, दुर्घटना, मृत्यु जैसी अप्रत्याशित परिस्थितियों का शिकार व्यक्ति के परिवार की मदद करने में इस प्रकार का बीमा बहुत महत्वपूर्ण है.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी के दो सांसद जाएंगे वायनाड, पीड़िताें से करेंगे मुलाकात

तृणमूल ने किया वॉकआउट

ममता बनर्जी ने पत्र में लिखा है कि, मुझे उम्मीद है कि आप इस फैसले को वापस लेने के लिए जरूरी कदम उठाएंगे. ताकि अधिक से अधिक लोग इस बीमा का लाभ उठा सकें. तृणमूल का दावा है कि जब सुदीप बनर्जी संसद में इस मुद्दे पर बोल रहे थे तो उनका माइक्रोफोन बंद कर दिया गया था. विरोध में तृणमूल ने वॉकआउट किया.

18 फीसदी की दर से जीएसटी से आम आदमी पर बढ़ रहा है दबाव

मुख्यमंत्री ने टिप्पणी की कि लोगों की अपनी बुनियादी जरुरतों पर जीएसटी थोपना बहुत बुरा है. बता दें कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री और वरिष्ठ से भाजपा नेता ने हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर जीवन बीमा और स्वास्थ्य कि बीमा से जीएसटी हटाने का अनुरोध किया था. इस पत्र के सामने आने के बाद राजनीतिक हलके में मुख्यमंत्री के इस संदेश को अहम माना जा रहा है. नितिन गडकरी ने संकेत दिया कि बीमा पर 18 फीसदी की दर से जीएसटी लगाने से आम आदमी पर दबाव बढ़ रहा है.

Mahua Moitra Krishnanagar Election Result 2024 : निष्कासित महुआ मोइत्रा फिर पहुंचीं संसद, कई हजार वोटों से दर्ज की जीत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें