हावड़ा में बंगाल बंद का रहा मिला-जुला असर
वहीं दूसरी तरफ तृणमूल समर्थक भी सड़कों पर उतर कर दुकानें खुलवाने और परिचालन सामान्य रखने के लिए अभियान चलाया.
हावड़ा. भाजपा के बंगाल बंद का हावड़ा जिले में मिला-जुला असर देखने को मिला. एक तरफ जहां सुबह से ही भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर बंद का समर्थन करने देखे गये और लोगों से दुकानें बंद करने का आग्रह किया. वहीं दूसरी तरफ तृणमूल समर्थक भी सड़कों पर उतर कर दुकानें खुलवाने और परिचालन सामान्य रखने के लिए अभियान चलाया. सुबह नौ बजे हावड़ा स्टेशन एरिया में उस वक्त महौल तनावपूर्ण हो गया, जब प्रदर्शन कर रहे भाजपा समर्थकों को हटाने के लिए जद्दोजहद करना पड़ा. इस दौरान पुलिसकर्मियों और भाजपा समर्थकों में धक्का-मुक्की हुई. आम दिनों में हावड़ा ब्रिज पर पैर रखने की जगह नहीं होती, लेकिन बुधवार को आम दिनों की अपेक्षा वाहनों के साथ यात्रियों की भीड़ कम रही.एक तरफ जहां ट्रेनों काे जगह-जगह रोका गया, वहीं जिले में सड़क परिवहन सामान्य रहा. हावड़ा मैदान हो या फिर हावड़ा स्टेशन, सरकारी बस स्टैंड सभी जगह पर्याप्त संख्या में बसें उपलब्ध रहीं. हालांकि इस दौरान यात्रियों की संख्या कम रही. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि राज्य सरकार ने लाठी के दम पर भले ही बसों को चला दिया हो, लेकिन आम जनता ने स्वत: ही बंद को अपने समर्थन दिया. लोग घरों से नहीं निकले. सिटी सवर्बन बस सर्विस के महासचिव टीटू साहा ने कहा कि बंद बेअसर रहा, क्योंकि महानगर के सभी इलाकों में पूरी संख्या में बसों का परिचालन हुआ. वाहन के लिए यात्रियों को परेशानी नहीं होना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है