Loading election data...

बंगाल बीजेपी का ममता सरकार पर आरोप, कहा- राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था है बदहाल

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर ममता बनर्जी की सरकार पर बदहाल व्यवस्था करने का आरोप लगाया है. उन्होंने मेडिकल कॉलेज के इंटर्न छात्रों द्वारा लिखी गयी उस चिट्ठी को ट्विटर पर साझा किया है, जिसमें अस्पताल में तमाम अव्यवस्था का जिक्र किया गया है.

By Panchayatnama | April 21, 2020 4:23 PM

कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर ममता बनर्जी की सरकार पर बदहाल व्यवस्था करने का आरोप लगाया है. उन्होंने मेडिकल कॉलेज के इंटर्न छात्रों द्वारा लिखी गयी उस चिट्ठी को ट्विटर पर साझा किया है, जिसमें अस्पताल में तमाम अव्यवस्था का जिक्र किया गया है. छात्रों ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि बार-बार आवेदन के बावजूद मेडिकल कॉलेज में प्रबंधन ने एन-95 मास्क उपलब्ध नहीं कराया है.

Also Read: बंगाल में केंद्रीय पर्यवेक्षकों को भेजने की घोषणा पर ममता नाराज, कहा- यह संघीय भावना के खिलाफ

डॉक्टरों के लिए प्रोटेक्टिव सूट की भी व्यवस्था नहीं है. यहां तक कि सैनिटाइजेशन और अन्य बचाव की व्यवस्था भी नहीं की गयी है. संदिग्धों को एक ही रूम में आइसोलेट किया जाता है और उन्हें कॉमन शौचालय इस्तेमाल करने के लिए दिया गया है. इंटर्न छात्रों ने राज्य सरकार से अपील की थी कि मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की जाये.

Also Read: Coronavirus Pandemic : बंगाल में केंद्र की टीम को लेकर भड़की ममता, पीएम मोदी को लिखा पत्र

इसी को लेकर विजयवर्गीय ने मंगलवार दोपहर एक ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि बेपरवाह व्यवस्था, पश्चिम बंगाल सरकार की कोविड-19 को लेकर लापरवाही सिर्फ उसी तक सीमित नहीं है. मेडिकल कॉलेज, कोलकाता में भी इस महामारी को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा. इस कॉलेज के इंटर्न छात्रों ने पत्र लिखकर अपनी व्यथा बतायी कि किस तरह केंद्र के दिशा-निर्देशों की अनदेखी की जा रही है.

Also Read: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने ममता बनर्जी पर लगाया आरोप कहा, संवैधानिक दायित्व नहीं रही है मुख्यमंत्री

पश्चिम बंगाल में राज्य सरकार और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोविड-19 (Covid-19) को लेकर केंद्र सरकार द्वारा गठित इंटर मिनिस्ट्रियल सेंट्रल टीम (IMCT) के गठन पर सवाल उठाया था. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर केंद्रीय टीमों के राज्यों में पहुंचने पर आपत्ति जतायी थी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आपत्ति पर भाजपा महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने पटलवार करते हुए ममता जी के अहंकार के कारण बंगाल को ले डूबने की बातें कही थी.

Also Read: Coronavirus : जानिए, खराब टेस्टिंग किट को लेकर ममता सरकार ने किस पर लगाया क्या आरोप ?

सोमवार को केंद्र सरकार ने कोविड-19 (Covid-19) संबंधी हालातों का जायजा लेने के लिए छह इंटर मिनिस्ट्रियल सेंट्रल टीम का गठन किया. केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश के इंदौर, महाराष्ट्र के मुंबई एवं पुणे, राजस्थान के जयपुर और पश्चिम बंगाल के कोलकाता, हावड़ा, पूर्वी में मेदिनीपुर, उत्तर 24 परगना, दार्जीलिंग, कलिम्पोंग और जलपाईगुड़ी के हालत पर निगरानी रखने के लिए टीम का गठन किया है.

Next Article

Exit mobile version