22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल भाजपा ने शुरू किया है ‘भय पेयेचे ममता’ अभियान, मिसिंग ममता के फोटो के साथ किया सवाल

प्रदेश भाजपा ने ममता बनर्जी पर कोरोना मामले को नियंत्रण करने में असफल रहने का आरोप लगाते हुए 'भय पेयेचे ममता' अभियान शुरू किया है. भाजपा के आला नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की अनुपस्थिति पर सवाल खड़े कर रहे हैं और मिसिंग ममता की टैगलाइन के साथ मुख्यमंत्री की तस्वीर भी पोस्ट कर रहे हैं.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल प्रदेश भाजपा (West Bengal BJP) ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) पर बड़ा हमला बोला है. प्रदेश भाजपा ने ममता बनर्जी पर कोरोना मामले को नियंत्रण करने में असफल रहने का आरोप लगाते हुए ‘भय पेयेचे ममता’ अभियान शुरू किया है. भाजपा के आला नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की अनुपस्थिति पर सवाल खड़े कर रहे हैं और मिसिंग ममता की टैगलाइन के साथ मुख्यमंत्री की तस्वीर भी पोस्ट कर रहे हैं.

भाजपा के महासचिव और प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने ट्वीट किया : पीपीई के लिए डॉक्टर रो रहे हैं. शव के साथ पड़े मरीज पड़े हैं. प्रवासी श्रमिकों को राज्य छोड़ने की अनुमति नहीं है. बंगालियों को घर वापस नहीं आने दिया गया. अस्पताल नहीं ले रहे मरीज हैं. पुलिस पर हमला हो रहा है. ममता सरकार पूर्ण डिजास्टर बन गयी है.

Also Read: प्रशांत किशोर के हाथ में राज्य सौंपकर खुद क्वारेंटाइन हो गयी हैं ममता बनर्जी : दिलीप घोष

भाजपा के केंद्रीय सचिव मंडल के सदस्य मुकुल रॉय (Mukul Roy) ने ट्वीट किया : ममता बनर्जी कहां हैं? कोविद 19 मामले बढ़ रहे हैं. जांच नहीं हो रहे हैं. अन्य राज्यों से बंगाली प्रवासी मजदूर को वापस लाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं? भाजपा के आइटी प्रकोष्ठ के प्रभारी अमित मालवीय ने ट्वीट किया : बंगाल के लोग अपने स्वास्थ्य मंत्री की तलाश में हैं, जो मुख्यमंत्री भी हैं, क्योंकि Covid-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. डॉक्टर विरोध कर रहे हैं. परीक्षण कम हो रहे हैं और आंकड़े पूरी तरह अविश्वसनीय हैं. कृपया सहायता कीजिए.

Also Read: भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात, कहा- ममता सरकार कोरोना से लड़ने में फेल

भाजपा के सांसद अर्जुन सिंह ने ट्वीट किया : राज्य में कोरोना संक्रमण की रोकथाम में असमर्थ है राज्य की मुखिया. राज्य की मुखिया मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री दो महत्वपूर्ण पद पर हैं, इसके बावजूद राज्य की जनता की तनिक भी परवान नहीं है. सीएम और स्वास्थ्य मंत्री के रूप में अपने कर्तव्यों का पालन करने में असमर्थ हो गयी है. अब तो कोरोना संक्रमण की रोकथाम व उससे प्रभावितों की संख्या बताने में भी गुरेज कर रही है.

लॉकेट चटर्जी ने ट्वीट किया कि राज्य में 160 लोगों की मौत हो गयी. 1200 लोग कोरोना संक्रमण से प्रभावित हैं. इसके बावजूद मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री ममता बनर्जी न जानें कहां हैं. अमित मालवीय ने ट्वीट किया : बंगाल के लोग अपने स्वास्थ्य मंत्री की तलाश में हैं, जो मुख्यमंत्री भी हैं. राज्य में Covid-19 के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. डॉक्टरों ने विरोध जारी रखा है. कोरोना संक्रमण से जुड़े राज्य की डेटा पूरी तरह अविश्वसनीय है. कृपया सहायता कीजिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें