Bengal Bypolls : तृणमूल ने चुनाव आयोग पर लगाया बड़ा आरोप , कह दी ये बात

Bengal Bypolls : तृणमूल ने कहा, चुनावी प्रक्रिया की शुचिता को सीधे तौर पर कमजोर करने वाले इन मुद्दों में तत्काल हस्तक्षेप की आवश्यकता है.

By Shinki Singh | November 11, 2024 2:47 PM
an image

Bengal Bypolls : पश्चिम बंगाल में केंद्रीय बलों के कथित दुरुपयोग पर चिंता जताते हुए निर्वाचन आयोग का रुख करने वाली तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया कि आयोग ने उसकी शिकायत के संदर्भ में राज्य में उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार समाप्त होने से केवल 90 मिनट पहले, सोमवार दोपहर का समय दिया.लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस संसदीय दल के नेता सुदीप बंदोपाध्याय, राज्यसभा संसदीय दल के नेता डेरेक ओ ब्रायन और सांसद कीर्ति आजाद, साकेत गोखले एवं सुष्मिता देव सहित तृणमूल नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को निर्वाचन आयोग से मुलाकात की और राज्य में जारी उपचुनाव के प्रचार अभियान से संबंधित दो ज्ञापन सौंपे.

तृणमूल ने भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप

सोमवार को निर्वाचन आयोग को लिखे पत्र में तृणमूल ने कहा कि वह इस बात से ‘निराश’ है कि उन्हें सोमवार को अपराह्न 3:30 बजे का समय दिया गया, जो शाम पांच बजे चुनाव प्रचार का समय समाप्त होने से केवल 90 मिनट पहले है.उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि यह देरी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को लाभ पहुंचाने के मकसद से की गई है. इससे चुनावों की निष्पक्षता से समझौता किया जा रहा है और लोकतांत्रिक संस्थाओं की निष्पक्षता में जनता का विश्वास कम हो रहा है.

Also Read : Bihar Politics: पटना में बेघर हुए पशुपति पारस, खाली करना पड़ा सरकारी बंगला

सीएपीएफ कर्मियों पर अवैध गतिविधियों में लिप्त रहने का आरोप

तृणमूल ने निर्वाचन आयोग को लिखे पत्र में कहा, इससे इन चिंताओं को उठाने का उद्देश्य ही समाप्त हो जाता है, क्योंकि इस महत्वपूर्ण समय में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा सकती.उन्होंने कहा, हम चुनावी शुचिता के उल्लंघन के संबंध में नौ नवंबर 2024 को हमारे द्वारा प्रस्तुत दो गंभीर शिकायतों के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के इससे निपटने के तरीके पर अपनी गहरी निराशा और चिंता व्यक्त करते हैं.तृणमूल ने राज्य में ‘सीएपीएफ कर्मियों के अवैध गतिविधियों में लिप्त रहने का आरोप लगाया.

Also read : Bengal Bypolls : तृणमूल ने चुनाव आयोग पर लगाया बड़ा आरोप , कह दी ये बात

Exit mobile version