बंगाल के क्रिकेटर का दिल का दौरा पड़ने से निधन, शोक
बंगाल के 39 वर्षीय क्रिकेटर व सोनारपुर के नोआपाड़ा निवासी शुभोजीत बनर्जी का सोमवार शाम को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.
संवाददाता, कोलकाता
बंगाल के 39 वर्षीय क्रिकेटर व सोनारपुर के नोआपाड़ा निवासी शुभोजीत बनर्जी का सोमवार शाम को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उन्होंने दो साल तक ईस्ट बंगाल का नेतृत्व किया था. बताया जा रहा है कि शुभजीत की नींद में ही मौत हो गयी थी. शुभोजीत ने बंगाल के लिए तीन मैच खेले थे.
2014 में लक्ष्मीरतन शुक्ला के नेतृत्व में भी ट्रॉफी मैच खेले थे. उसी साल दिसंबर में शुभोजीत ने रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था. सात नवंबर से 31 दिसंबर 2014 तक बंगाल के लिए शुभोजीत का क्रिकेट करियर 54 दिनों तक चला. इस दौरान उन्होंने बंगाल के लिए तीन रणजी मैच और चार लिस्ट ए मैच खेले थे. कर्नाटक मैच में उन्होंने मयंक अग्रवाल, श्रेयस गोपाल के खिलाफ खेला था. वह क्लब क्रिकेट में दो साल तक ईस्ट बंगाल के कप्तान रहे. वह स्थानीय क्रिकेट में प्रणब नंदी के छात्र थे. क्लब क्रिकेट में खूब रन बनाये थे. इधर, लक्ष्मी रत्न शुक्ला फिलहाल बंगाल टीम के साथ विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए हैदराबाद में हैं. शुभोजीत की मौत की खबर सुनकर उन्होंने दुख व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है