Bengal Crime News : गंगासागर में तर्पण के लिए जाने के दौरान हादसा, 12 घायल
Bengal Crime News : स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को काकद्वीप सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां सात लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है.
Bengal Crime News : पश्चिम बंगाल में महालया के दिन यानी बुधवार को गंगासागर में तर्पण के लिए जाने के दौरान यात्रियों से भरा के वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में करीब 12 लोग घायल हो गये. घटना इस दिन सुबह काकद्वीप के हारवुड प्वाइंट कोस्टल थाना क्षेत्र के काशीनगर इलाके में 117 राष्ट्रीय मार्ग पर हुई.
12 लोग बारुइपुर से गंगासागर की ओर जा रहे थे
सूत्रों के अनुसार, इस दिन सुबह मायापुर से आये 12 लोग एक वाहन से बारुइपुर से गंगासागर की ओर जा रहे थे. काशीनगर इलाके में सड़क के किनारे एक अन्य वाहन खड़ा था. इस दौरान यात्रियों से भरा वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े वाहन से टकरा गया. दूसरी ओर, नामखाना से कोलकाता की ओर जा रही एक बस ने यात्रियों से भरे वाहन को धक्का मार दिया.
Also Read : अस्पतालों में हो रही समस्याओं के लिए ममता बनर्जी जिम्मेदार
पुलिस मामले की जांच में जुटी
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को काकद्वीप सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां सात लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है.
Also Read : Mamata Banerjee : ममता बनर्जी बंगाल में बाढ़ प्रभावित इलाकों को लेकर चिंतित, फिर डीवीसी पर साधा निशाना