Bengal Crime News : मां फ्लाईओवर पर हादसा, डिवाइडर को टक्कर मार कर नीचे गिरा बाइक चालक, हुई मौत
Bengal Crime News : कोलकाता ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच कर रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बाइक की रफ्तार बहुत ज्यादा थी, जिससे हादसा हुआ.
Bengal Crime News : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में ‘मां’ फ्लाईओवर पर बुधवार को सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति घायल हो गए. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मां फ्लाईओवर हादसे के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. देखते ही देखते बाइक के पीछे बैठा सवार फ्लाईओवर से गिरकर करीब 50 फीट नीचे जा गिरा .उसे तुरंत बचाया गया और बाईपास अस्पताल ले जाया गया. जहां दोपहर में उनकी मौत हो गई.
पुलिस करेगी सीसीटीवी फुटेज की जांच
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि,टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन पर पीछे बैठा व्यक्ति फ्लाईओवर से उछलकर सड़क पर गिर गया. उसका एसएसकेएम अस्पताल में ले जाया गया था जहां उनकी मौत हो गई. मृतक का नाम केशव झा है. दूसरे व्यक्ति को मामूली चोटें आईं और उसका प्राथमिक उपचार किया गया.अधिकारी ने बताया कि पुलिस, दुर्घटना के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच करेगी.
Also Read : Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने दुष्कर्म विरोधी अपराजिता बिल को बताया ‘ऐतिहासिक’
मां फ्लाईओवर पर सोमवार को भी हुआ था एक्सीडेंट
कोलकाता ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच कर रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बाइक की रफ्तार बहुत ज्यादा थी, जिससे हादसा हुआ. इस घटना से दो दिन पहले फ्लाईओवर पर सोमवार सुबह दो वाहनों के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत में कई लोग घायल हो गये थे. उसमें आइटी कंपनी के 9 से 10 कर्मचारी सवार थे. इसी बीच विपरीत दिशा से आयी टाटा नेक्सन कार, टाटा सूमो से टकरा गयी. हादसे के समय दोनों वाहनों रफ्तार तेज थी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. कार की फ्रंट सीट का एयरबैग तक बाहर निकल गया था.