Bengal Crime News : बिहार और कोलकाता पुलिस ने भागलपुर में अवैध हथियार फैक्टरी का किया भंडाफोड़

Bengal Crime News : कोलकाता पुलिस के बयान में कहा गया कि कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल, बिहार एसटीएफ और भागलपुर के अमडंडा थाने की एक टीम द्वारा की गई छापेमारी के दौरान 15 अर्धनिर्मित 7.65 एमएम पिस्तौल के साथ कई हथियार बरामद हुए है.

By Shinki Singh | September 25, 2024 3:20 PM
an image

Bengal Crime News : पड़ोसी राज्य बिहार के भागलपुर में एक अवैध बंदूक फैक्टरी पर कोलकाता पुलिस और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी के दौरान पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया और अर्धनिर्मित आग्नेयास्त्रों को जब्त किया गया.

पिस्तौल के साथ ही कई हथियार हुए बरामद

कोलकाता पुलिस के बयान में कहा गया कि कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल, बिहार एसटीएफ और भागलपुर के अमडंडा थाने की एक टीम द्वारा की गई छापेमारी के दौरान 15 अर्धनिर्मित 7.65 एमएम पिस्तौल, एक खराद मशीन, एक ड्रिलिंग मशीन, पीसने और पॉलिश करने में काम आने वाली मशीन और इन हथियारों के उत्पादन में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल और उपकरण भारी मात्रा में बरामद किए गए.

Also read : Bengal Flood : ममता बनर्जी की बड़ी घोषणा, बाढ़ में मारे गये लोगों के परिजनों काे मिलेंगे दो-दो लाख

पुलिस ने चार लोगों को लिया हिरासत में

अवैध बंदूक बनाने वाली यह इकाई भागलपुर जिले के चांदपुर गांव में स्थित थी. बयान के मुताबिक, इस संबंध में चार श्रमिकों और संपत्ति के मालिक को हिरासत में लिया गया है.

Also read : Bengal Flood : बर्दवान में बाढ़ की स्थिति से ममता बनर्जी चिंतित, बेघरों को घर और किसानों को देंगी मुआवजा

Exit mobile version