Bengal Crime News : हावड़ा में उपद्रवियों का तांडव, मंडप में किया तोड़फोड़ और आगजनी
Bengal Crime News : उपद्रवियों ने जगह-जगह टायर जला कर प्रदर्शन किया. आगजनी और तोड़फोड़ की खबर मिलते ही रैफ, काम्बैट फोर्स और अधिक संख्या में पुलिस वालों को तैनात किया गया.
Bengal Crime News : पश्चिम बंगाल के ग्रामीण हावड़ा के श्यामपुर थाना अंतर्गत कमलपुर इलाके में श्यामपुर बाजार व्यवसायी समिति द्वारा आयोजित दुर्गापूजा में एक चित्रांकन प्रतियोगिता में बनी एक तस्वीर को लेकर बवाल मच गया. प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया गया था. इस तस्वीर के विरोध में उपद्रवियों ने पूजा मंडपों में तोड़फोड़ करते हुए आगजनी की घटना को अंजाम दिया. पुलिसवालों पर पत्थर फेंके गये. थाने में तोड़फोड़ की गयी. कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया.
मंडप में किया तोड़फोड़
घटना पूरी तरह बेकाबू होने की खबर पाकर डीजी राजीव कुमार, एडीजी सुप्रतिम सरकार, सिटी पुलिस के आयुक्त प्रवीण त्रिपाठी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिक संख्या में पुलिस, रैफ और काम्बैट फोर्स के जवानों को उतारा गया. खबर लिखे जाने तक इलाके में तनाव का माहौल है. पुलिस की पेट्रोलिंग लगातार की जा रही है.
क्या है घटना
जानकारी के अनुसार, शनिवार को पूजा आयोजकों ने एक चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया था. इस प्रतियोगिता में शामिल बच्चों को मनीषियों की तस्वीर बनाने के लिए कहा गया. प्रतियोगिता में एक बच्चे ने नबी की तस्वीर बनायी, जिसे आयोजकों ने आपसी सौहार्द का संदेश देने के लिए पंडाल में लगा दिया. पंडाल में यह तस्वीर लगाने को लेकर एक समुदाय के लोगों ने आपत्ति जतायी. पुलिस के हस्तक्षेप से पूजा आयोजकों ने पंडाल से उस तस्वीर को हटा दिया. बताया जा रहा है कि समस्या का समाधान होने के बावजूद रविवार को इस समुदाय के लोग घटना का विरोध जताने के लिए श्यामपुर थाना को ज्ञापन देने पहुंचे.
also Read : Bihar News: बेतिया में महिला ने एक साल की बेटी के साथ नहर में कूदकर दी जान, चार साल पहले हुआ था लव मैरेज
इलाके में तनाव को देखते हुए धारा 144 लागू
बताया जा रहा है कि इसी समय अचानक कुछ उपद्रवियों ने थाने के बाहर तोड़फोड़ करते हुए पत्थरबाजी शुरू कर दी. थाने के बाहर खड़ी वाहनों में आग लगा दी. उपद्रवियों को रोकने के लिए पुलिस ने बल का प्रयोग किया और सभी को वहां से खदेड़ दिया. इसके बाद ये उपद्रवी थाने से कुछ दूरी पर हो रहे दो से तीन दुर्गापूजा मंडप में तोड़फोड़ करते हुए प्रतिमा में आग लगाने की कोशिश की. उपद्रवियों ने जगह-जगह टायर जला कर प्रदर्शन किया. आगजनी और तोड़फोड़ की खबर मिलते ही रैफ, काम्बैट फोर्स और अधिक संख्या में पुलिस वालों को तैनात किया गया. डीजी राजीव कुमार सहित अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. इलाके में तनाव को देखते हुए धारा 144 लागू की गयी है.
अब तक 25 से 30 लोगों को किया गया है गिरफ्तार
एसपी स्वाति भंगालिया ने कहा, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. दुर्गापूजा में एक चित्रांकन प्रतियोगिता में एक तस्वीर को लेकर एक समुदाय के लोगों ने विरोध जताया था. मामले को सुलझा भी दिया गया था, लेकिन रविवार को उक्त समुदाय के लोग थाने में ज्ञापन देने पहुंचे थे. उनलोगों से बात करने के बाद पुलिस की ओर से एक मामला भी दर्ज किया गया, लेकिन इसी भीड़ में शामिल कुछ लोग अचानक तोड़फो़ड और पत्थरबाजी शुरू कर दी. अभी तक 25 से 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. लोगों से अपील है कि वे सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखें.
Also Read : Kolkata Metro : आखिर क्यों मेट्रो परिसेवा हुई बंद, जानें पूरी कहानी