Bengal Crime News : त्रिपुरा के राज्य सहकारी बैंक के न्यूटाउन स्थित ऑफिस के सर्वर पर साइबर अटैक कर ग्राहकों का डेटा चुरा लिया गया. घटना के बाद से ही बैंक के शीर्ष अधिकारियों की आशंका है कि उन तथ्यों के इस्तेमाल से बड़े पैमाने पर वित्तीय धोखाधड़ी भी हो सकती है. घटना सामने आने के तुरंत बाद बैंक के आइटी विभाग के प्रमुख को विशेष तौर पर कोलकाता भेजा गया, जिन्होंने विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज करायी है. घटना से बैंक के अधिकारी भी चिंतित हैं.
न्यूटाउन में है बैंक का स्थानीय कार्यालय
जानकारी के मुताबिक, त्रिपुरा के राज्य सहकारी बैंक का मुख्यालय अगरतला में है, जबकि न्यूटाउन में भी एक ऑफिस है. बैंक की ओर से बताया गया है कि गत पांच से सात नवंबर के बीच उनके सर्वर से डेटा और ग्राहकों के तथ्यों की जानकारी चोरी हुई. साथ ही गुप्त वित्तीय लेनदेन से संबंधित कई डेटा भी चुरायी गयी है. बैंक की साइबर सुरक्षा से जुड़े कर्मचारियों को इसका पता चलते ही आंतरिक जांच शुरू की गयी.
Also Read : Train News : रेलवे की घोषणा,नवंबर के आखिर तक करीब 370 ट्रेनों में जुड़ेंगे 1000 से अधिक कोच
बैंक का सर्वर देर रात रिमोट सिस्टम से किया गया हैक
जांच में संकेत मिले हैं कि न्यूटाउन के ही किसी एक स्थान से लैपटॉप की मदद से बैंक का सिस्टम हैक कर ग्राहकों की जानकारी से लेकर सारी वित्तीय जानकारी से जुड़े डेटा चोरी की गयी है. जांच में यह भी पता चला कि बैंक का सर्वर देर रात रिमोट सिस्टम से हैक किया गया.इधर, पुलिस ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है. पुलिस काे संदेह है कि इस साइबर अटैक के पीछे बैंक के अंदर के ही किसी व्यक्ति का हाथ हो सकता है. पुलिस का मानना है कि जिस तरह से हैक कर डेटा चोरी हुई है, उससे साफ है कि यह एक अत्याधुनिक साइबर अटैक है.
Also Read : West Bengal : सिविल इंजीनियर बना तस्करों का मददगार, जानें क्यों