Bengal Crime News : हरिदेवपुर में छात्रावास में पांच छात्राओं के साथ छेड़खानी,अंग्रेजी शिक्षक समेत तीन अरेस्ट

Bengal Crime News : पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्हें पूरे मामले की जांच में पता चला कि रविवार 22 सितंबर को अभिभावकों के साथ हॉस्टल के छात्राओं से मिलने का दिन था. इस दौरान पांच छात्राओं ने अपने अभिभावकों से गत अगस्त महीने में उनके साथ छेड़खानी होने की शिकायत की.

By Shinki Singh | September 23, 2024 6:31 PM

मुख्य बातें

  • रविवार को छात्राओं से मिले थे अभिभावक, इसी दौरान पांच छात्राओं ने की थी शिकायत
  • उक्त पांच छात्राओं के अभिभावकों ने हॉस्टल के प्रबंधन से की इसकी शिकायत
  • प्रबंधन द्वारा हरिदेवपुर थाने में शिकायत दर्ज कराने पर तीनों आरोपी हुए अरेस्ट,अन्य फरार आरोपी की हो रही तलाश

Bengal Crime News , विकास कुमार गुप्ता : महानगर के हरिदेवपुर इलाके में स्थित एक हॉस्टल में रहनेवाली 27 नाबालिग छात्रों में से पांच छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में पुलिस ने वहां के अंग्रेजी शिक्षक और वार्ड ब्वॉय समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इस घटना की जानकारी के बाद पीड़ित पांच छात्राओं के माता-पिता ने इस संबंध में उक्त चर्च के फादर दीपेंदु प्रमाणिक का ध्यान इस तरफ आकर्षित किया था. जिसके बाद फादर ने हरिदेवपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. उस शिकायत के आधार पर पुलिस ने छात्रावास के अंग्रेजी शिक्षक विश्वनाथ शील. वहां के वार्ड ब्वॉय सोभन मंडल और छात्रावास की महिला इंचार्ज सुप्रिया सील को गिरफ्तार कर लिया है. हॉस्टल की महिला इंचार्ज का पति घटना के बाद से फरार हैं. उसकी तलाश की जा रही है.

क्या था मामला


पुलिस सूत्रों के मुताबिक हरिदेवपुर थानाक्षेत्र में स्थित केवड़ापुर इलाके में सेंट पॉल चर्च के अंतर्गत एक गर्ल्स हॉस्टल मौजूद है. यहीं पर 27 छात्राएं रहकर पढ़ाई करती हैं. इनमें से पांच नाबालिग छात्राओं ने अपने साथ यौन उत्पीड़न होने की शिकायत अपने अभिभावकों से की थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्हें पूरे मामले की जांच में पता चला कि रविवार 22 सितंबर को अभिभावकों के साथ हॉस्टल के छात्राओं से मिलने का दिन था. इस दौरान पांच छात्राओं ने अपने अभिभावकों से गत अगस्त महीने में उनके साथ छेड़खानी होने की शिकायत की.

Also read : Bengal Flood : बर्दवान में बाढ़ की स्थिति से ममता बनर्जी चिंतित, बेघरों को घर और किसानों को देंगी मुआवजा

पांच छात्राओं के अभिभावकों ने हॉस्टल के प्रबंधन से की इसकी शिकायत

पुलिस को जांच में पता चला कि उस हॉस्टल के प्रबंधन की जिम्मेदारी में एक महिला नियुक्त है. उस छात्रावास में उसके पति भी रहते हैं. सबसे पहले पीड़ित छात्राओं ने उस महिला के पति पर छेड़खानी का आरोप लगाया. जांच में पता चला कि इस घटना में छात्रावास के अंग्रेजी शिक्षक और वहां का एक वार्ड ब्वॉय भी छेड़खानी में शामिल हैं.

शिकायत सुनते ही चर्च के फादर ने पुलिस को दी सूचना


जिस चर्च के अधीन यह छात्रावास है, उसके फादर दीपेंदु ने छात्राओं के अभिभावकों से छेड़खानी की शिकायत सुनते ही हरिदेवपुर थाने की पुलिस को इसकी सूचना देकर लिखित शिकायत दर्ज करायी. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर छात्रावास के अंग्रेजी शिक्षक विश्वनाथ शील. वहां के वार्ड ब्वॉय सोभन मंडल और छात्रावास की महिला इंचार्ज सुप्रिया सील को गिरफ्तार कर लिया है. इधर, पुलिस ने पांचों छात्रों की शारीरिक जांच करवाई है. इस मामले की जानकारी बाल संरक्षण आयोग को भी दी गई है. महिला के पति घटना के बाद से फरार हैं. उसकी तलाश की जा रही है.

Also read : Mamata Banerjee : बीरभूम के मंदिर में होगी ममता बनर्जी और अनुब्रत मंडल की मुलाकात

Next Article

Exit mobile version