Bengal Crime News : कोलकाता में जान से मारने की धमकी देकर नाबालिग छात्रा से किया दुष्कर्म

Bengal Crime News : बारुईपुर के एसडीपीओ आतिश विश्वास ने कहा, 'परिवार की शिकायत के आधार पर घटना की जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

By Shinki Singh | September 27, 2024 1:51 PM

Bengal Crime News : पश्चिम बंगाल के बारुईपुर के रेलवे क्वार्टर में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर बारुईपुर थाने की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जांच शुरु हो गई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी ट्यूटर ट्यूशन पढ़ाने के साथ-साथ रेलवे में भी काम करता था.

छात्रा भी आरोपी के पास जाया करती थी पढ़ने

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बारुईपुर रेलवे क्वार्टर में रहता था. वह अपने खाली समय में ट्यूशन पढ़ाया करता था. उनके पास पहली कक्षा से लेकर 10वीं कक्षा तक के कई छात्र पढ़ते थे,आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली पीड़िता भी आरोपी के पास ही पढ़ने जाया करती थी.

Also Read : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के काफिले में पार्षद के प्रवेश करने की कोशिश को पुलिस ने किया नाकाम

आरोपी ने माता-पिता को भी जान से मारने की दी थी धमकी

कथित तौर पर, ट्यूटर अक्सर पढ़ते हुआ नाबालिग के पर अपना हाथ रखता था, यह भी आरोप है कि अन्य छात्रों के चले जाने पर क्वार्टर में बंद कर नाबालिग से दुष्कर्म किया गया. दुष्कर्म का खुलासा करने पर न केवल नाबालिग बल्कि उसके माता-पिता को भी जान से मारने की धमकी दी गई.

Also Read : Bengal Flood : ममता बनर्जी की बड़ी घोषणा, बाढ़ में मारे गये लोगों के परिजनों काे मिलेंगे दो-दो लाख

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पीड़िता के पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक उनकी बेटी हमेशा डरी रहती थी. किसी से खास बात नहीं करना चाहती था. उसके अजीब व्यवहार का कारण समझने में असमर्थ परिवार नाबालिग को एक मनोरोग अस्पताल में ले गया. वहां कई काउंसलिंग के बाद पीड़िता ने अपने डर पर काबू पाया और अपनी मां को सारी बात बताई. मामले की जानकारी होने पर परिजनों ने आरोपी के खिलाफ बारुईपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी. इस संदर्भ में बारुईपुर के एसडीपीओ आतिश विश्वास ने कहा, ‘परिवार की शिकायत के आधार पर घटना की जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

Also Read : Bengal Flood : ममता बनर्जी की बड़ी घोषणा, बाढ़ में मारे गये लोगों के परिजनों काे मिलेंगे दो-दो लाख

Next Article

Exit mobile version