Bengal Durga Puja 2024 : हावड़ा के पूजा पंडाल में दिखेगा बिखरते रिश्तों के ताने-बाने को संजोने की कोशिश

Bengal Durga Puja 2024 : सैकत चौधरी बताते हैं कि मंडप को तैयार करने में विभिन्न प्रकार के धागों का इस्तेमाल किया गया है. मंडप को तैयार करने में दो महीने का समय लगा है.

By Shinki Singh | October 2, 2024 3:48 PM

Bengal Durga Puja 2024, श्रीकांत शर्मा : पश्चिम बंगाल के दक्षिण हावड़ा के बाताईतला बाजार स्थित नतून पल्ली सार्वजनीन दुर्गोत्सव कमेटी अपनी थीम को लेकर चर्चा में रहती है. वर्ष 2023 के श्रेष्ठ दुर्गापूजा शारद सम्मान से पुरस्कृत हो चुकी पूजा कमेटी की इस बार थीम ”भालो आसार बोंन्धोन” है. मंडप में धागों की बुनाई की उम्दा कारीगरी देखने को मिलेगी. धागों के बुने मंडप में बिखरते रिश्तों के ताने-बाने को संजोने की कोशिश की गयी है.

Bengal durga puja 2024 : हावड़ा के पूजा पंडाल में दिखेगा बिखरते रिश्तों के ताने-बाने को संजोने की कोशिश 4

पंडाल का थीम है बेहद खास

इसकी जानकारी देते हुए संस्था के सचिव और हावड़ा नगर निगम प्रशासनिक बोर्ड के वाइस चेयरमैन सैकत चौधरी बताते हैं कि आज के आधुनिक समाज के पास पैसा और समृद्धि है, लेकिन अपनेपन का अहसास नहीं है. पति के पास पत्नी के लिए और मां के पास बच्चों के लिए समय नहीं है. अब ना दादा-दादी की कहानियां है और नाना-नानी का प्यार. समाज के इसी बिखरते रिश्तों को संजोने की कोशिश नतून पल्ली सार्वजनीन दुर्गोत्सव कमेटी ने की है. संस्था के अध्यक्ष डॉ गौतम चौधरी बताते हैं कि इस वर्ष हमारी पूजा का 56वां वर्ष है.

Bengal durga puja 2024 : हावड़ा के पूजा पंडाल में दिखेगा बिखरते रिश्तों के ताने-बाने को संजोने की कोशिश 5

Also read : Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा,गांधी जी के न्यायपूर्ण और समावेशी समाज के निर्माण का संकल्प लें

मंडप को तैयार करने में धागों का किया गया इस्तेमाल

श्री चौधरी बताते हैं कि मंडप को तैयार करने में विभिन्न प्रकार के धागों का इस्तेमाल किया गया है. मंडप को तैयार करने में दो महीने का समय लगा है. मेदिनीपुर जिले से आये 30 हस्तशिल्प कारीगरों ने दिन-रात मेहनत कर इसे तैयार किया है. मंडप को कपास के साथ ऊनी धागों से तैयार किया गया है.

Bengal durga puja 2024 : हावड़ा के पूजा पंडाल में दिखेगा बिखरते रिश्तों के ताने-बाने को संजोने की कोशिश 6

Also read : Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा,भारत में सेमीकंडक्टर क्रांति का नेतृत्व करने को बंगाल तैयार

Next Article

Exit mobile version