9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Durga Puja 2024 : 14 अक्तूबर को पूजा कार्निवल, होंगे जिले की श्रेष्ठ प्रतिमाओं के दर्शन

Bengal Durga Puja 2024 : राज्य सरकार ने 2013 से दुर्गापूजा का सर्वश्रेष्ठ सम्मान, विश्व बांग्ला शरद सम्मान पुरस्कार शुरू किया गया था. इस वर्ष, हावड़ा जिले में 60 पूजा समितियों ने इसके लिए आवेदन किया था, जिनमें से हावड़ा सदर एरिया की 45 व उलबेड़िया उप मंडल से 15 पूजा समितियां शामिल हैं.

Bengal Durga Puja 2024 : पश्चिम बंगाल में  इस वर्ष हावड़ा में 14 अक्तूबर को दुर्गापूजा कार्निवल का आयोजन होगा. इसमें शामिल होने की इच्छुक कमेटियां जिला सूचना व सांस्कृतिक विभाग कार्यालय से संपर्क कर सकती हैं. यह जानकारी हावड़ा की जिलाधिकारी डॉ दीपाप प्रिया ने दी. न्यू सेक्रेटोरियट बिल्डिंग के पाथेर दावी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने “विश्व बांग्ला शरद सम्मान -2024” की घोषणा करते हुए जिले की श्रेष्ठ दुर्गापूजा आयोजकों को बधाई दी. जिलाधिकारी ने इस दौरान चुनी गयीं पूजा कमेटियों को पुरस्कार राशि (चेक), प्रमाण पत्र और रसगुल्ला से भरी हांडी देकर पुरस्कृत किया. उन्होंने हावड़ा वासियों से भारी संख्या में कार्निवाल में शामिल होने का आग्रह किया.

पहले आओ, पहले पाओ के तर्ज पर कार्निवाल का दिया जायेगा पास

500 लोगों को कार्निवल के वीआइपी पास जारी किये जायेंगे. पहले आओ, पहले पाओ के तर्ज पर कार्निवाल का पास दिया जायेगा.जिलाधिकारी दीपाप प्रिया ने कहा कि राज्य सरकार ने 2013 से दुर्गापूजा का सर्वश्रेष्ठ सम्मान, विश्व बांग्ला शरद सम्मान पुरस्कार शुरू किया गया था. इस वर्ष, हावड़ा जिले में 60 पूजा समितियों ने इसके लिए आवेदन किया था, जिनमें से हावड़ा सदर एरिया की 45 व उलबेड़िया उप मंडल से 15 पूजा समितियां शामिल हैं. प्रतियोगिता में हावड़ा जिले की कुल 13 पूजा समितियों को विश्व बांग्ला शरद सम्मान 2024 के लिए चुना गया है.

सर्वश्रेष्ठ पूजा पंडालों को मिलेगा सम्मान

इनमें सर्वश्रेष्ठ पूजा श्रेणी में तीन, सर्वश्रेष्ठ मंडप श्रेणी में तीन, सर्वश्रेष्ठ प्रतिमा श्रेणी में चार और सर्वश्रेष्ठ सामाजिक जागरूकता श्रेणी में तीन पूजा कमेटियों को चुना गया है. सर्वश्रेष्ठ पूजा के लिए 50,000, सर्वश्रेष्ठ मंडप सज्जा के लिए 30,000, सर्वश्रेष्ठ प्रतिमा के लिए 20,000 रुपये और सर्वश्रेष्ठ सामाजिक जागरूकता के लिए 10 हजार रुपये दिये गये.

इन पूजा पंडालों को किया जाएगा सम्मानित

सर्वश्रेष्ठ पूजा श्रेणी : बेटारा नवीन संघ – हावड़ा सदरपंचान्नतला सार्वजनीन दुर्गोत्सव – हावड़ा सदरउलबेड़िया नोना एथलेटिक क्लब-उलबेड़िया.

सर्वश्रेष्ठ प्रतिमा श्रेणी : बोआलिया पूजा समिति-उलबेड़ियाएमडी लेन व बाय लेन सार्वजनीन दुर्गोत्सव समिति (अधिवासी वृंद) – हावड़ा सदरबालिटिकुरी नेताजी बालक संघ-हावड़ा सदरनवासन यंग स्टार उलबेड़िया.

सर्वश्रेष्ठ मंडप श्रेणी : शिवपुर लोक सेवा संघ हावड़ा सदरहावड़ा मिलनी – हावड़ा सदरशिवपुर मंदिरतला साधारण दुर्गोत्सव-हावड़ा सदर.

सर्वश्रेष्ठ सामाजिक जागरूकता श्रेणी : खालोर युवा संघ सार्वजनीन दुर्गोत्सव-उलुबेड़ियापार-कानपुर सार्वजनीन दुर्गापूजा- उलबेड़ियाधाड़र माठ भ्रातृ संघ -हावड़ा सदर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें