Bengal Ed Raid : बांग्लादेश के सीमावर्ती इलाकों में हवाला के जरिए पैसे के लेनदेन के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को राज्य के कई स्थानों पर तलाशी शुरू की है. इसे लेकर झारखंड में केस दर्ज कराया गया था. उस मामले को देखते हुए ईडी ने मंगलवार को झारखंड और पश्चिम बंगाल के विभिन्न स्थानों पर तलाशी शुरू कर दी है. केंद्रीय जांच एजेंसी मध्यमग्राम, बनगांव, बैरकपुर और उत्तर 24 परगना के अन्य जिलों में छापेमारी कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, राज्य में 12 जगहों पर तलाशी चल रही है, जिसमें कोलकाता के पास की आठ जगहें भी शामिल हैं.
क्या है मामला
पुलिस की प्राथमिकी एक बांग्लादेशी महिला की शिकायत पर आधारित है जो काम की तलाश में दलालों की मदद से भारत-बांग्लादेश सीमा से देश में कथित तौर पर अवैध तरीके से घुसी. उसने करीब छह महिलाओं को आरोपी के तौर पर नामित किया जिन्हें एक स्थानीय रिजॉर्ट में छापा मारने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने इनमें से एक महिला के पास से ‘‘फर्जी’’ आधार कार्ड भी बरामद किया.प्राथमिकी में महिला शिकायतकर्ता के हवाले से कहा गया है कि उसे ‘ब्यूटी सैलून’ में नौकरी दिलाने का झांसा देकर कथित तौर पर वेश्यावृत्ति के लिए बांग्लादेश से भारत में तस्करी कर लाया गया.
Also Read : Bengal Ed Raid : बंगाल में एक बार फिर ईडी आई एक्शन में, 12 जगहों पर हुई छापेमारी