Bengal ED Raid : वित्तीय अनियमितता मामले में कोलकाता समेत देशभर के अलग-अलग जगहों पर ईडी की छापेमारी

Bengal ED Raid : ईडी अधिकारियों ने रियल इस्टेट से जुड़ी कंपनियों और कारोबारियों के ठिकानों पर भी दबिश दी गयी है. अभियान के दौरान अहम दस्तावेज, मोबाइल फोन व अन्य डिजिटल उपकरण जब्त किये गये हैं.

By Shinki Singh | October 5, 2024 12:42 PM
an image

Bengal ED Raid : करोड़ों रुपयों के वित्तीय अनियमितता व मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले की जांच के तहत ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार की सुबह से ही पश्चिम बंगाल, नयी दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड समेत देशभर के 24 से ज्यादा जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी करनी शुरू की. कोलकाता के तीन जगहों पर केंद्रीय जांच एजेंसी ने अभियान चलाया है. यहां बालीगंज के गुरुसदय रोड स्थित एक व्यवसायी के ठिकाने पर इडी अधिकारी पहुंचे. व्यवसायी के ठिकाने पर तलाशी अभियान चलाने के साथ ही उससे, उसके परिजनों और कर्मचारियों से पूछताछ की गयी.

मोबाइल फोन व अन्य डिजिटल उपकरण किये गये जब्त

इधर, शेक्सपीयर सरणी के जैसमिन टॉवर के तीन तल्ले पर मौजूद एक कार्यालय में भी दबिश दी गयी. दक्षिण कोलकाता में ही एक अन्य जगह पर भी अभियान चलाया गया है. सूत्रों के अनुसार, ईडी अधिकारियों ने रियल इस्टेट से जुड़ी कंपनियों और कारोबारियों के ठिकानों पर भी दबिश दी गयी है. अभियान के दौरान अहम दस्तावेज, मोबाइल फोन व अन्य डिजिटल उपकरण जब्त किये गये हैं. अभियान के दौरान इडी के अधिकारियों के अलावे सुरक्षा के लिहाज से स्थानीय पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) के जवान भी मौजूद थे.

Also Read : West Bengal : बशीरहाट के तृणमूल सांसद हाजी नुरुल इस्लाम का निधन, ममता बनर्जी ने जताया शोक

वर्ष 2014-15 में वित्तीय अनियमितता के मामले की जांच

खबर लिखे जाने तक इडी की छापेमारी जारी थी और अभियान को लेकर आधिकारिक तौर पर केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने फिलहाल कुछ भी कहने से इनकार किया है. बताया जा रहा है कि वर्ष 2014-15 में वित्तीय अनियमितता के उक्त मामले की जांच आयकर विभाग ने शुरू की थी. जांच में पता चला कि आरोपी चिटफंड कंपनी, उसके जुड़े संस्थान और पदाधिकारियों के जरिये करोड़ों की राशि विदेशों में भी स्थानांतरित की गयी. बाद में इडी ने उक्त मामले में प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (इसीआइआर) दर्ज कर जांच शुरू की.

Also Read : Kolkata Metro : कोलकाता मेट्रो की अनूठी पहल, अब संडे को भी अंडरवॉटर मेट्रो का ले सकते है मजा

Exit mobile version