26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में गुरुवार को बनेगी बंगाल चुनाव फतह की रणनीति, शाह व नड्डा संग प्रदेश बीजेपी नेता करेंगे मंत्रणा

Bengal Assembly Election 2021, Kolkata news : कोलकाता : बंगाल चुनाव में फतह के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को नयी दिल्ली में रणनीति को अंतिम रूप देंगे. गुरुवार की बैठक में बंगाल प्रदेश के कुल 9 पदाधिकारी शिरकत करेंगे.

Bengal Assembly Election 2021, Kolkata news : कोलकाता : बंगाल चुनाव में फतह के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) गुरुवार (1 अक्टूबर, 2020) को नयी दिल्ली में रणनीति को अंतिम रूप देंगे. गुरुवार की बैठक में बंगाल प्रदेश के कुल 9 पदाधिकारी शिरकत करेंगे.

इस बैठक में श्री शाह एवं श्री नड्डा के अतिरिक्त भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya), केंद्रीय संयुक्त महासचिव शिवप्रकाश जी (Shiv Prakash) और केंद्रीय सचिव व प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी अरविंद मेनन (Arvind Menon) के साथ- साथ प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय (Mukul Roy), प्रदेश संगठन महामंत्री सुब्रत चटर्जी (Subrata Chatterjee), सह संगठन मंत्री अमिताभ चक्रवर्ती (Amitabh Chakraborty) सहित कुल 9 पदाधिकारी रहेंगे.

बैठक में शामिल होने के लिए मुकुल रॉय बुधवार को कोलकाता से दिल्ली पहुंचें. दिल्ली एयरपोर्ट में सांसद सह भोजपुरी सुपर स्टार मनोज तिवारी एवं रवि किशन ने स्वागत किया. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये जाने के बाद श्री रॉय पहली बार दिल्ली पहुंचे थे. बैठक में राष्ट्रीय सचिव से पद से हटाये गये प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राहुल सिन्हा (Rahul Sinha) भी शामिल होंगे. हालांकि, पूर्व में उनके शामिल होने को लेकर अटकलें लगायी जा रही थी, लेकिन श्री सिन्हा ने खुद कहा कि वह दिल्ली जा रहे हैं और कल बैठक में हिस्सा लेंगे.

Also Read: उत्तर कोलकाता बीजेपी में गुटबाजी खुल कर आयी सामने, शिवाजी सिंह राय को हटाने की मांग पर असंतुष्ट कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को भाजपा के संयुक्त महासचिव शिवप्रकाश जी ने श्री सिन्हा के साथ बैठक की थी तथा उन्हें समझाने की कोशिश की थी. प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि गुरुवार को बहुत ही छोटी बैठक है. इस बैठक में चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी तथा चुनाव की रणनीति बनायी जायेगी.

मालूम हो कि दुर्गा पूजा से पहले श्री शाह और श्री नड्डा की वर्चुअल सभा (Virtual meeting) भी होगी. उसकी तारीख तय की जायेगी तथा दीपावली के बाद श्री शाह एवं श्री नड्डा द्वारा बंगाल में सभा करने की संभावना है. बैठक में राज्य की बिगड़ी कानून व्यवस्था की स्थिति, ममता सरकार की तुष्टिकरण की नीति, भ्रष्टाचार, शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था की अव्यवस्था, राजनीतिक हिंसा सहित विभिन्न मुद्दों के उठने तथा उन पर चर्चा किये जाने की संभावना है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें