Bengal Flood : ममता बनर्जी की बड़ी घोषणा, बाढ़ में मारे गये लोगों के परिजनों काे मिलेंगे दो-दो लाख
Bengal Flood : ममता बनर्जी ने कहा कि,राज्य सरकार ढहे मकानों की मरम्मत कराएगी.उन्होंने कहा कि राज्य में 11 लाख पक्के मकानों के निर्माण की राशि का भुगतान नवंबर के पहले सप्ताह में कर दिया जायेगा.
Bengal Flood, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोलपुर गीतांजलि प्रेक्षागृह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जिले में बाढ़ से हुए नुकसान को लेकर आज प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मिडिया से बातचीत करते हुए एक बार फिर डीवीसी को लेकर अपनी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा की एक ओर जहां लगातार बारिश हुआ वहीं डीवीसी द्वारा बिना जानकारी के दामोदर नदी में छोड़े गए अतिरिक्त जल के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुई.
विधायक निधि से होगा बाढ़ ग्रस्त इलाकों की टूटी सड़कों का निर्माण
इस दिन मुख्यमंत्री ने बरसात और बाढ़ के कारण खराब हुए सड़कों और रास्तों की मरम्मत हेतु जिम्मेदारी स्थानीय विधायकों को दी है. उन्होंने कहा की विधायक निधि (फंड) से ही सड़कों और रास्तों का मरम्मत और निर्माण कार्य होगा. केंद्र सरकार इस बाबत अभी तक कोई फंड नहीं भेजा है. मंगलवार को बोलपुर के जिलाधिकारी कार्यालय में प्रशासनिक बैठक के बाद उन्होंने कहा कि विधायक निधि के पैसे से ग्रामीण सड़कों की मरम्मत और निर्माण कराया जायेगा. बीरभूम के कई इलाकों में इस वक्त बाढ़ की स्थिति है.
Also read : Mamata Banerjee : बीरभूम में प्रशासनिक बैठक के बाद ममता बनर्जी ने नहीं की अनुब्रत मंडल से मुलाकात
11 लाख पक्के मकानों के निर्माण की राशि का भुगतान होगा नवंबर में
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार संबंधित विभागों का उपयोग करने के अलावा राहत शिविरों में प्रभावित लोगों के लिए सूखे भोजन के अलग-अलग पैकेट भी वितरित कर रही है. इसके अलावा राज्य सरकार ढहे मकानों की मरम्मत कराएगी.उन्होंने कहा कि राज्य में 11 लाख पक्के मकानों के निर्माण की राशि का भुगतान नवंबर के पहले सप्ताह में कर दिया जायेगा. इस दिन बैठक में डीएम विधान राय के साथ ही मंत्री चंद्र नाथ सिन्हा, डेपुटी स्पीकर आशीष बनर्जी समेत जिले के कोर कमेटी के सभी नौ नेता मौजूद थे.
also read : संदीप घोष और उसके घनिष्ठों के बीच हुई बातचीत के ऑडियो क्लिप ने सीबीआइ के सामने खोले कई राज
अब तक 28 की हुई मौत
डीवीसी द्वारा पानी छोड़े जाने के कारण ही गांवों में बाढ़ की स्थिति है. कई लाख लोग बाढ़ की चपेट में है. अबतक बाढ़ के कारण राज्य में 28 लोगों की मौत हो चुकी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह और उनकी सरकार शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी हैं. उन्होंने बाढ़ में मारे गये लोगों के परिजनों के लिए लिए प्रति परिवार दो-दो लाख रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की. इसके अलावा, राज्य सरकार बाढ़ पीड़ितों के लिए घर भी बनवायेगी.
Also read : मंजूरी के बाद भी केंद्र से नहीं मिली राशि : ममता बनर्जी