25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Flood : ममता बनर्जी ने बाढ़ पीड़ितों से फोन पर की बात, बांधों का मरम्मत का दिया आश्वासन

Bengal Flood : मुख्यमंत्री ने मालदा के जिलाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को पर्याप्त मात्रा में राहत दी जानी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि यहां हर साल बाढ़ आती है.

Bengal Flood : पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के मानिकचक इलाके में भूटानी, गोपालपुर समेत कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति अब भी गंभीर है. पिछले दो दिनों में बाढ़ के पानी में तीन लोगों के लापता होने की खबर है. वहीं, इस क्षेत्र में राहत वितरण को लेकर भी शिकायतें मिल रही हैं. इसी बीच शनिवार को राज्य के शहरी विकास व नगरपालिका मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिरहाद हकीम को फोन कर बाढ़ प्रभावित इलाके के निवासियों को खास संदेश भी दिया.

ममता बनर्जी ने बाढ़ पीड़ितों से फोन पर की बात

फिरहाद हकीम ने मालदा के मानिकचक ब्लॉक के गोपालपुर इलाके में जाकर मुख्यमंत्री से फोन पर संपर्क किया. उन्होंने फोन पर मुख्यमंत्री को बाढ़ की स्थिति की जानकारियां दी. फिरहाद हकीम ने फोन का लाउडस्पीकर चालू कर बाढ़ पीड़ितों के नाम मुख्यमंत्री का संदेश सुनाया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मानिकचक, गोपालपुर व भूटानी क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है. मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी दिये.

सीएम ने बांधों की मरम्मत का दिया आश्वासन

मुख्यमंत्री ने कहा कि नदी का बांध क्षतिग्रस्त होने से इलाके में पानी का स्तर काफी बढ़ गया है. पानी इतना बढ़ गया है, इसलिए मुख्यमंत्री ने लोगों से नाव का प्रयोग नहीं करने का आग्रह किया है. साथ ही आश्वस्त किया है कि अगर किसी का मवेशी फंस गया है तो राज्य सरकार आपको मवेशी देगी. लेकिन आप अपनी जान जोखिम में ना डालें. मुख्यमंत्री ने आश्वस्त करते हुए कहा कि हमारी सरकार भूटानी चाैक, गोपालपुर व मानिकचक के लोगों के साथ है.

Also Read : Mamata Banerjee : ममता बनर्जी रविवार को जाएंगी सिलीगुड़ी,करेंगी प्रशासनिक बैठक

फिरहाद हकीम ने मालदा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

वहीं, मुख्यमंत्री ने मालदा के जिलाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को पर्याप्त मात्रा में राहत दी जानी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि यहां हर साल बाढ़ आती है. बाढ़ से अब तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिजनों को सरकार दो-दो लाख रुपये देकर मदद करेगी. साथ ही मानसून खत्म होने के बाद क्षतिग्रस्त बांधों का मरम्मत कार्य शुरू किया जायेगा.राज्य मंत्री फिरहाद हकीम ने शनिवार दोपहर मानिकचक के गोपालपुर हाई स्कूल में बाढ़ पीड़ितों को राहत दी.

Also read : West Bengal : बशीरहाट के तृणमूल सांसद हाजी नुरुल इस्लाम का निधन, ममता बनर्जी ने जताया शोक

आरोप है कि फिरहाद हकीम के निकलते ही वहां भगदड़ मच गयी

मंत्री के साथ जिला मजिस्ट्रेट नितिन सिंघानिया, जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार यादव, मानिकचक विधानसभा क्षेत्र की विधायक सावित्री मित्रा, राज्य मंत्री और हरिश्चंद्रपुर के विधायक तजमुल हुसैन सहित जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे.दूसरी ओर, आरोप है कि फिरहाद हकीम के क्षेत्र से निकलते ही वहां भगदड़ मच गयी. जो लोग राहत वितरण के प्रभारी थे, उन्होंने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की लेकिन असफल रहे. कथित तौर पर, कई स्थानीय लोग राहत सामग्री से भरी लॉरी में चढ़ गये और राहत सामग्री लेकर फरार हो गये.

Also Read : Sandeshkhali Case : सुप्रीम कोर्ट से राज्य सरकार को लगा झटका, संदेशखाली मामले की जांच जारी रखेगा सीबीआई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें