Bengal Flood , मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जिला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ डीएम कार्यालय में एक अहम बैठक की. बैठक के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा की बारिश से प्रभावित किसानों को फसल बीमा का पैसा मिलेगा वहीं कई इलाके बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित हुए है. बहुत सारी फसल बर्बाद हो गई हैं. जितनी बीघे जमीन बर्बाद हुई है, उसी हिसाब से किसानों को फसल बीमा का पैसा मिलेगा.
पीड़ितों को फसल बीमा से मिलेगा पैसा : ममता बनर्जी
सीएम ने कहा की लगातार हो रही बारिश से बंगाल के कई जिले प्रभावित हुए हैं. फसल को भारी नुकसान हुआ है. स्वाभाविक रूप से किसानों के चिंता बढ़ गई है. ऐसे में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज पूर्व बर्दवान जिले बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर पीड़ितों को समर्थन देने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि बारिश से प्रभावित किसानों को फसल बीमा का पैसा मिलेगा.
बेघरों को मिलेगा घर
ममता ने कहा कि जिनके कच्चे मकान गिरे हैं, उनका सर्वे कर कार्रवाई की जायेगी. उन्हे भी मुआवजा मिलेगा. उन्होंने सरकारी अधिकारियों को बाढ़ की स्थिति में सक्रियता से काम करने का निर्देश दिया. सीएम ने एक बार फिर केंद्र पर हमला करते हुए कहा की एक तरफ बारिश और दूसरी तरह डीवीसी ने पानी छोड़ दिया. दोनों के मेल से बंगाल के कई जिले बाढ़ प्रभावित हुए. इसमें पूर्व बर्दवान जिले के कई ब्लॉक शामिल हैं.इस बैठक में मुख्यमंत्री के अलावा राज्य के मंत्री अरूप विश्वास,मलय घटक, स्वपन देवनाथ, प्रदीप मजूमदार, सिद्दीकुल्ला चौधुरी समेत सांसद कीर्ति आजाद और विधायक भी मौजूद थे.
Also Read : Kolkata Doctor Murder : भाजपा नेताओं की मांग, ममता बनर्जी और विनीत गोयल को लिया जाये हिरासत में
बाढ़ प्रभावित इलाकों में तेजी से शुरु किया जायेगा काम
बैठक में मूल रूप से बाढ़ से प्रभावित सभी इलाकों की जांच और पुनर्निर्माण के लिए तेजी से कदम कैसे उठाए जायें इन तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार बाढ़ प्रभावित इलाकों में तेजी से काम शुरू किया जायेगा. बैठक में बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री और हर तरह की सहायता पर भी चर्चा हुई. प्रशासनिक बैठक में मुख्यमंत्री ने शिकायत की कि बाढ़ तो केंद्र की वजह से हो रहे हैं लेकिन तटबंध टूट रहे हैं, दुर्गा पूजा की छुट्टी के भीतर ही सभी काम निपटा लेने चाहिए. इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ की स्थिति के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों और कच्चे घरों की शीघ्र मरम्मत का भी आदेश दिया है.
also Read : रद्द हो सकता है डॉ संदीप घोष का रजिस्ट्रेशन
बंगाल में बाढ़ की स्थिति के लिए सीधे तौर पर केंद्र जिम्मेदार : सीएम
ममता बनर्जी ने बंगाल में बाढ़ की स्थिति के लिए सीधे तौर पर केंद्र को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने आरोप लगाया कि डीवीसी केंद्र सरकार के अधीन है. भले ही उन्हें बाढ़ की स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन रोजाना छोड़े जा रहे पानी से राज्य की स्थिति खराब होती जा रही है. ममता की शिकायत है कि झारखंड में बारिश होने पर डीवीसी खुद को बचाने के लिए पानी छोड़ रही है. नतीजा यह हुआ कि बंगाल डूब रहा है. केंद्र का इस ओर ध्यान नहीं है. ममता ने आरोप लगाया कि अगर केंद्र चुनाव में खर्च होने वाले पैसे का एक फीसदी भी राज्य को दे तो हम भी ऐसी स्थिति से निपटने में सक्षम होंगे.मंगलवार को मुख्यमंत्री बीरभूम में प्रशासनिक बैठक में हिस्सा लेंगी.
Kolkata Doctor Murder: ममता बनर्जी के आवास पर चली लंबी बैठक, जूनियर डॉक्टरों ने रखी पांच सूत्री मांग