25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल सरकार महिलाओं की सुरक्षा में विफल : श्रीनिवासन

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वानती श्रीनिवासन ने रविवार को आरोप लगाया कि ममता बनर्जी नीत पश्चिम बंगाल सरकार महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रही है और ‘उसे (तृणमूल कांग्रेस) इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.’

एजेंसियां, कोलकाता/ जम्मू

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वानती श्रीनिवासन ने रविवार को आरोप लगाया कि ममता बनर्जी नीत पश्चिम बंगाल सरकार महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रही है और ‘उसे (तृणमूल कांग्रेस) इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.’

जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में होनेवाले विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी की महिला शाखा की नेताओं से मिलने यहां आयीं श्रीनिवासन ने कहा कि एक डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या ने समाज को झकझोर कर रख दिया है और पीड़िता के लिए न्याय की मांग को लेकर हजारों की संख्या में महिलाएं मार्च कर रही हैं. एक कार्यक्रम से इतर श्रीनिवासन ने संवाददाताओं से कहा : यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य सरकार महिलाओं की सुरक्षा के महत्व को नहीं समझ रही है.उन्होंने कहा : महिला प्रदर्शनकारी उस महिला डॉक्टर के लिए न्याय की आवाज उठा रही हैं, लेकिन दुर्भाग्य से, अहंकारी ममता बनर्जी सरकार इस मुद्दे की संवेदनशीलता को नहीं समझ रही है और उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें