केंद्र ने बंगाल के मुख्य सचिव को लिखा पत्र एजेंसियां, कोलकाता/नयी दिल्ली केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की सुरक्षा के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) की तैनाती के वास्ते बुधवार को राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखा. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. गृह मंत्रालय ने केंद्रीय बल को यह निर्देश उच्चतम न्यायालय के आदेश पर दिया है. उप महानिरीक्षक (डीआइजी) स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में सीआइएसएफ की एक टीम ने बुधवार सुबह उस अस्पताल का निरीक्षण किया, जहां कुछ दिन पहले 31 वर्षीया एक चिकित्सक की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गयी थी. सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर आरजी कर अस्पताल में सीआइएसएफ की तैनाती करने को कहा है. उन्होंने बताया कि यह बल रेजिडेंट डॉक्टर के छात्रावासों की भी सुरक्षा करेगा. सूत्रों के अनुसार अर्धसैनिक बल की एक सशस्त्र टीम जल्द तैनात की जायेगी. इससे पूर्व उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को चिकित्सकों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए आरजी कर अस्पताल में सीआइएसएफ की तैनाती का आदेश दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है