घुसपैठियों का अड्डा बन गया है बंगाल : सुकांत
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ सुकांत मजूमदार ने राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल घुसपैठियों का अड्डा बन गया है
कोलकाता. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ सुकांत मजूमदार ने राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल घुसपैठियों का अड्डा बन गया है, जो उनकी तुष्टीकरण की राजनीति से प्रेरित है. श्री मजूमदार ने शनिवार को कोलकाता पुलिस द्वारा यहां एक बांग्लादेश नागरिक की गिरफ्तारी के बाद राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पड़ोसी नागरिक बिना किसी परेशानी के भारत में घुसपैठ कर रहे हैं, पहचान पत्र हासिल कर रहे हैं. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बंगाल सरकार सीमा चौकियों (बीओपी) की स्थापना के केंद्रीय प्रयासों में बाधा डाल रही है और खुलेआम सीमा सुरक्षा बल की आलोचना करती है. श्री मजूमदार ने कहा कि क्या मुख्यमंत्री इन घुसपैठियों को बचाना चाहती हैं? बांग्लादेश की दुर्दशा देखने के बाद भी क्या वह कोई कार्रवाई नहीं करेंगी? ममता बनर्जी को इसे लेकर देशवासियों को जवाब देना होगा. वहीं, भाजपा के राज्यसभा सांसद व प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने भी घटना को लेकर बंगाल सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा : राज्य के कई हिस्सों में बांग्लादेश से आये लोगों का फर्जी दस्तावेज बनाने का गढ़ बना हुआ है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश से यहां घुसपैठियों की संख्या सैकड़ों या हजारों में नहीं, बल्कि लाखों में है. तृणमूल सरकार के शह पर ऐसा हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है