कोलकाता. राज्य में रहनेवाले तीन लोगों की तस्वीर प्रकाशित कर विरोधी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि ये सभी बांग्लादेशी नागरिक हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि फर्जी दस्तावेज से लोग यहां के नागरिक बन रहे हैं. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि नदिया के शांतिपुर वाशिंदा वाइदुल हुजूर बांग्लादेशी है. एक कट्टरपंथी संगठन से भी वह जुड़ा हुआ है. साथ ही खुर्शेद मंडल का बेटा राजू मंडल का दावा करते हुए उन्होंने एक युवक की तस्वीर लगायी है. उनका दावा है कि वह बांग्लादेशी है. वह घुसपैठिए को अनाज आपूर्ति करने का काम करता है. इसके साथ ही शेख नुरु नामक एक युवक की तस्वीर भी उन्होंने पोस्ट की. तस्वीर में उसे तृणमूल का उत्तरीय पहने हुए दिखाया गया है. वह पूर्व मेदिनीपुर का रहनेवाला है. लेकिन शुभेंदु अधिकारी का दावा है कि वह बांग्लादेशी है. वह कई तरह के अवैध कार्यों से जुड़ा है. उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि बंगाल अवैध घुसपैठियों का हब बन गया है. समाज के कुछ लोगों की मदद से वे लोग आमलोगों में घुल-मिल गये हैं. पुलिस भी उन्हें पकड़ने में रुचि नहीं दिखा रही है. उनका आरोप है कि सत्ताधारी पार्टी इन लोगों को वोट में धांधली के लिए इस्तेमाल करती है. बंगाल में वोट जिहाद चल रहा है. उन्होंने राज्य में एनआरसी शुरू करने की मांग उठायी है. उन्होंने कहा कि उनकी पहचान कर यहां से हटाना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है