कोलकाता. राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने सोमवार को राजभवन में एक कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि बंगाल महिलाओं के लिए सुरक्षित स्थान नहीं रह गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार ने महिलाओं के साथ नाइंसाफी की है. बता दें कि आरजी कर की घटना से पूरे देश में गम और गुस्सा है. देशभर के डॉक्टर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. घटना को लेकर बंगाल सरकार की लगातार आलोचना हो रही है. अब बंगाल के गवर्नर ने इस मामले को लेकर ममता बनर्जी सरकार की आलोचना की है. राज्यपाल ने कहा, ‘बंगाल महिलाओं के लिए सुरक्षित जगह नहीं है. बंगाल ने अपनी महिलाओं को निराश किया है. समाज ने नहीं, बल्कि मौजूदा सरकार ने महिलाओं को निराश किया है. बंगाल को उसके पुराने गौरव पर वापस लाया जाना चाहिए, जहां महिलाओं को समाज में सम्मानजनक स्थान प्राप्त था. उन्होंने कहा, ‘बंगाल में सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि महिलाओं को कोई सुरक्षा नहीं है. आरजी कर में हुई भीषण त्रासदी के बाद यही बात सामने आयी है. राज्यपाल ने कहा कि वह पीड़िता की मां की भावनाओं का सम्मान करते हैं और कानून अपनी प्रक्रिया के अनुसार चलेगा. बताते चलें कि रक्षाबंधन के अवसर पर राजभवन में महिला नेताओं और डॉक्टरों से मुलाकात करते हुए, राज्यपाल ने बंगाल में लोकतंत्र की कमजोर होती स्थिति पर चिंता जतायी. उन्होंने कहा कि यह स्थिति स्वीकार्य नहीं है और हमें अपनी बेटियों और बहनों की सुरक्षा के लिए संकल्प लेना होगा. समाज को ऐसा बनाना चाहिए, जहां महिलाएं खुश और सुरक्षित महसूस कर सकें. राज्यपाल ने स्वीकार किया कि हम अपनी बहनों की सुरक्षा में विफल रहे हैं, लेकिन अभी भी पुरुषों के पास सुधार का मौका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है