कोलकाता : राज्य सरकार के असहयोग के कारण केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं आदिवासियों तक नहीं पहुंच रही है. झाड़ग्राम के सांसद कुनर हेमब्रम ने नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें जंगलमहल के राजनीतिक, शैक्षणिक, आर्थिक व सामाजिक क्षेत्र व योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी दी.
श्री हेमब्रम ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाएं राज्य सरकार और जिलाधिकारियों के माध्यम से क्रियान्वित होती हैं, लेकिन राज्य सरकार केंद्र सरकार की कई जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू नहीं कर रही है, तो कई योजनाओं के बारे में जिलाधिकारी को जानकारी नहीं है और उन्हें राज्य सरकार से क्रियान्वयन के निर्देश नहीं दिये जाते हैं. इस कारण आदिवासियों को उन योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की आवास योजना आदिवासियों तक नहीं पहुंच रही है. शौचालय 70 फीसदी नहीं गया. उजाला का गैस कनेक्शन नहीं पहुंचा है. आदिवासी कट मनी नहीं दे पाते हैं, इसलिए उनका नाम नहीं भेजा जाता है. किसान सम्मान निधि के लिए एक भी नाम नहीं भेजा गया. इलाके के कृषक वंचित हैं. जंगलमहल के पुरुलिया, बांकुड़ा, झाड़ग्राम व मेदिनीपुर आदि में संथाली भाषा में पढाई हो रही है, लेकिन शिक्षक नहीं.
उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल के रूप में तृणमूल कांग्रेस काफी खर्च कर रही है, जो भाजपा नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा कि 2021 के विधानसभा चुनाव के पहले लोगों के टेंपो को बनाकर रखना होगा. केवल बोलना नहीं होगा, वरन काम भी करने होंगे, लेकिन राज्य सरकार इसमें बाधा दे रही है. इन परिस्थितियों पर विचार कर कुछ योजनाएं बनानी होगी, ताकि विकास आदिवासियों तक पहुंच पाये. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री बंगाल के सांसदों से लगातार मुलाकात कर रहे हैं और राज्य का फीडबैक ले रहे हैं.