संवाददाता, कोलकाता
केंद्रीय बजट को तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने बिहार को खुश करने वाला बजट बताया. इसकी वजह यह है कि चालू वर्ष में ही बिहार में चुनाव होना है. इसके पहले के बजट में भी आंध्रप्रदेश व बिहार को ही सुविधा दी गयी थी. जबकि आंध्रप्रदेश में चुनाव हो चुका है. इसलिए अब वे लोग बिहार पर फोकस कर रहे हैं. अभिषेक ने कहा कि जब बंगाल से 18 भाजपा सांसद बने थे, उस समय भी बंगाल को बजट में कुछ नहीं मिला था. फिलहाल बंगाल से 12 भाजपा सांसद हैं, फिर भी बंगाल वंचित रहा. उसकी झोली में कुछ भी नहीं आया. क्या बंगाल से भाजपा सांसद इसके खिलाफ आवाज नहीं उठायेंगे.महंगाई चरम पर, अब 12 लाख का भी मोल नहीं : फिरहाद
कोलकाता. बीमा क्षेत्र में 100 फीसदी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआइ) के प्रस्ताव प कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि इसे लेकर कुछ चिंताएं और आशंकाएं भी सामने आ रही हैं. लोग भविष्य की चिंता कर बीमा में निवेश करते हैं. पर केंद्र सरकार अब एलआइसी जैसी बड़ी सरकारी कंपनी को विदेशी हाथों में सौंप रही है. यह आमलोगों के भविष्य को बेचने जैसा है. नौकरीपेशा लोगों के लिए 12 लाख तक की आय को टैक्स फ्री किये जाने के संबंध में फिरहाद ने कहा कि देश में महंगाई चरम पर. अब 12 लाख रुपये का कोई मोल नहीं है. मध्य व निम्न मध्य वर्ग महंगाई से परेशान है. रुपये की कीमत भी दिन पर दिन कम होती जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है