Bengal News : सांसद देव ने आंदोलन कर रहे जूनियर डाक्टरों से काम पर लौटने की अपील की
Bengal News : देव ने कहा कि गांव देहात व आम गरीब लोग इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों में जाते हैं. ऐसे में न्याय के लिए चल रहे आंदोलन से किसी और के साथ अन्याय नहीं हो इसका ख्याल रखना चाहिए.
Bengal News : आरजीकर कांड़ में न्याय की मांग पर आंदोलन कर रहे जूनियर डाक्टरों पर सागरदत्त मेडिकल कालेज अस्पताल में हुे हमले के बाद दुसरे दौर की हड़ताल जारी है. जूनियर डाक्टरों के हड़ताल पर जाने से आम रोगियों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए सांसद देव उर्फ दीपक अधिकारी ने हड़ताली जूनियर डाक्टरों को फिर से काम पर लौटने की अपील किया है. ताकि आंदोलन की वजह से आम लोगोंं को परेशान नहीं होना पड़े. एक मीडिया संस्थान के कार्यक्रम में चर्चा के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान देव ने कहा कि गांव देहात व आम गरीब लोग इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों में जाते हैं.
न्याय के लिए चल रहे आंदोलन से किसी और के साथ अन्याय नहीं हो
ऐसे में न्याय के लिए चल रहे आंदोलन से किसी और के साथ अन्याय नहीं हो इसका ख्याल रखना चाहिए. चूंकि हमलोगों के समाज में डाक्टर को भगवान का दर्जा हासिल हैं. इससे ज्यादा वह कुछ कहने को तैयार नहीं हुे. उन्होने कहा कि जब तक लोग खुद से अपने अंतरआत्मा की आवाज नहीं सुनेगे. तब तक कुछ नहीं होगा. गौरतलब है कि आठ अगस्त को नाइट शिफ्ट के दौरान आरजीकर अस्पताल में एक बर्बर घटना में एक जूनियर डाक्टर की हत्या हो गयी. इसकी जांच शुरू में कोलकाता पुलिस कर रही थी. लेकिन हाई कोर्ट के आदेश पर उक्त मामले की जांच अभी सीबीआई कर रही है.
Also Read : Mamata Banerjee : बीरभूम के मंदिर में होगी ममता बनर्जी और अनुब्रत मंडल की मुलाकात
देव ने डाक्टरों से काम पर लौटने की किया अपील
इस घटना को लेकर जूनियर डाक्टरों से लेकर आम लोग तक आंदोलन पर उतर गये. न्याय की मांग को लेकर जूनियर डाक्टरों ने काम बंद कर दिया था. बाद में लंबे अंतराल के बाद जूनियर डाक्टर काम पर लौटे तो इसी बीच सागर दत्त मेडिकल कालेज में रोगी के परिजनों के हमले का शिकार होना पड़ा इसके बाद राज्य के डाक्टर दुसरे दौर में फिर से काम बंद कर दिये. जिसे आम लोगों को हो रही दिक्कत को देखते हुए देव ने डाक्टरों से काम पर लौटने की अपील किया.
Also Read : ममता बनर्जी ने फिर लिखी पीएम मोदी को चिट्ठी- बंगाल में बाढ़ के लिए डीवीसी जिम्मेदार