बंगाल ने दूध, अंडा व मांस उत्पादन में यूपी व महाराष्ट्र को पछाड़ा
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को एक्स हैंडल पर लिखा कि दूध, अंडा, मांस सहित कई खाद्य पदार्थों के उत्पादन में बंगाल ने उत्तर प्रदेश व महाराष्ट्र को पीछे छोड़ दिया है.
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को एक्स हैंडल पर लिखा कि दूध, अंडा, मांस सहित कई खाद्य पदार्थों के उत्पादन में बंगाल ने उत्तर प्रदेश व महाराष्ट्र को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, बंगाल, मांस उत्पादन में देश में पहले स्थान पर है. राष्ट्रीय उत्पादन में बंगाल का 12.62 फीसदी योगदान है. दूध उत्पादन में सर्वोच्च वृद्धि दर में बंगाल ने रिकार्ड किया है. राष्ट्रीय औसत जहां 3.78 फीसदी है, वहीं बंगाल का 9.67 फीसदी है. उन्होंने कहा कि अंडा उत्पादन में भी वार्षिक वृद्धि दर 18.07 फीसदी है. राष्ट्रीय औसत 3.18 फीसदी है. सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि यह बंगाल सरकार की कार्य योजना का प्रमाण है. यह किसानों व उत्पादकों की शक्ति को प्रदर्शित करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है