विकास के मामले में पश्चिम बंगाल विश्व में 11वें पायदान पर : मुख्यमंत्री
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता को सिटी ऑफ जॉय के नाम से भी जाना जाता है. अब महानगर ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है.
छुट्टियां बिताने के लिए दुनिया के 25 सर्वश्रेष्ठ शहरों में कोलकाता भी
संवाददाता, कोलकातापश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता को सिटी ऑफ जॉय के नाम से भी जाना जाता है. अब महानगर ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. कोलकाता शहर का नाम यात्रा करने व छुट्टियां बिताने के लिए दुनिया के 25 सर्वश्रेष्ठ शहरों की सूची में शामिल हो गया है. यह जानकारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से दी. उन्होंने बताया कि घूमने-फिरने और फुर्सत के पल बिताने के मामले में कोलकाता दुनिया में 19वें स्थान पर है. वहीं, डेवलपमेंट के मामले में विश्व में 11वें पायदान पर है. साथ ही वायु गुणवत्ता के मामले में कोलकाता दुनिया के मेट्रो शहरों में दूसरे स्थान पर है. मुख्यमंत्री ने आगे लिखा कि हम सब मिलकर एक ऐसे शहर का निर्माण कर रहे हैं, जो अपनी विरासत का सम्मान करता है. विकास के साथ आगे बढ़ता है और पर्यावरण की परवाह करता है. आइए एक उज्जवल, स्वस्थ और अधिक समृद्ध कोलकाता के लिए मिलकर काम करना जारी रखें.सीएम बोलीं : सभी के सहयोग के बिना यह पहचान संभव नहीं होती
मुख्यमंत्री ने लिखा : कोलकाता में सभी के सहयोग के बिना यह पहचान संभव नहीं होती. हमारा शहर खूबसूरती को दर्शाता है कि कैसे परंपरा और आधुनिकता एक साथ रह सकती हैं और कैसे विकास पर्यावरण जागरूकता के साथ-साथ चल सकता है. यह दृश्य हमें कोलकाता शहर में ही देखने को मिलता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है