होम स्टे पर्यटन के विकास में देश में पहले स्थान पर है बंगाल : सीएम

सीएम ने कहा कि हमने धरोहर स्थलों को विकसित करने के लिए कई पहल की है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 1:00 AM

यूनेस्को ने बंगाल को धरोहर पर्यटन का सबसे बेहतर गंतव्य घोषित किया है कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि यूनेस्को ने राज्य को धरोहर पर्यटन का सबसे बेहतर गंतव्य घोषित किया है. इस क्षेत्र ने लाखों युवाओं के लिए रोजगार का सृजन किया है. राज्य ने धार्मिक, धरोहर और चाय बागान के पर्यटन में उल्लेखनीय प्रगति की है. सीएम ने कहा कि हमने धरोहर स्थलों को विकसित करने के लिए कई पहल की है. हम दक्षिणेश्वर और कालीघाट मंदिर जैसे प्रतिष्ठित धार्मिक स्थलों को विकसित करके पर्यटन पर भी जोर दे रहे हैं. कालीघाट स्काईवॉक का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पुरी में भगवान जगन्नाथ की मूर्ति नीम की लकड़ी से बनी है, जबकि दीघा में संगमरमर से बनी है. दीघा में नीम की लकड़ी से एक छोटी मूर्ति भी बनायी गयी है, जिसकी प्रतिदिन पूजा की जायेगी. दीघा स्थित जगन्नाथ मंदिर में भोग वितरण के लिए एक बड़ा कमरा भी बनाया जा रहा है, जो पुरी के मंदिर की प्रतिकृति है. सीएम ने यह भी कहा कि गंगासागर में मुड़ीगंगा गंगा पर पुल बनाने के लिए निविदा जारी की गयी है. जलमार्ग के विकास में बंगाल देश में पहले स्थान पर है. बंगाल पूरे देश में होम स्टे पर्यटन के विकास में पहले स्थान पर है. पर्यटन मंत्री इंद्रनील सेन ने विधानसभा में बताया कि राज्य में रिकॉर्ड 2,489 होमस्टे बनाये गये हैं. इसमें से 65 प्रतिशत उत्तर बंगाल में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version