धनबाद. गोविंदपुर के आमाघाटा स्थित क्रेडो वर्ल्ड स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय 43वीं राष्ट्रीय योगासन चैंपियनशिप का समापन सोमवार को हो गया. इसमें बंगाल की टीम ओवरऑल चैंपियन रही. जबकि त्रिपुरा की टीम दूसरे स्थान पर रही. समापन समारोह में मुख्य अतिथि धनबाद विधायक राज सिंह, निदेशक हर्षित अग्रवाल, उद्योगपति राजीव सबलोक, सोनिया मौजूद थे. मुख्य अतिथि विधायक राज सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का स्टैंडर्ड काफी हाई था. निश्चित तौर पर धनबाद में यह प्रतियोगिता कराकर योग झारखंड में एक बड़ा काम किया है. प्रतियोगिता में धनबाद पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर झारखंड का नाम रोशन किया. प्रतियोगिता के समापन में एक से 10 रैंक पर रहने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर इंडियन योग फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण शर्मा, महासचिव मृणाल कांति चक्रवर्ती, कोषाध्यक्ष मीनमोय सहाय, इंडियन योगा फेडरेशन के सदस्य, मेजबान योग झारखंड के चेयरमैन रितेश शर्मा, उपाध्यक्ष ओम शर्मा, कविता कुमारी, आयोजन सचिव व कोषाध्यक्ष आलोक कुमार, विष्णु शंकर उपाध्याय सह आयोजन सचिव ब्यूटी कुमारी, महासचिव अरविंद कुमार, संयुक्त सचिव राहुल आनंद, रवि कुमार आदि मौजूद थे. यह जानकारी योग झारखंड के महासचिव अरविंद कुमार ने दी.
ये रहे विजेता
प्रतियोगिता में आठ से 14 वर्ष बालिका वर्ग में त्रिपुरा की सृष्टि सरकार पहले, त्रिपुरा की अन्वेष देव व वेस्ट बंगाल की रूपेश मंडल को तीसरा स्थान मिला. बालक वर्ग के आठ से 14 वर्ष वर्ग में त्रिपुरा के देवनाथ पहले, त्रिपुरा के तीर्थंकर भौमिक दूसरे व पश्चिम बंगाल के सायन सरदार तीसरे स्थान पर रहे. बालिकाओं के 14 से 18 वर्ष वर्ग में पश्चिम बंगाल की अनुष्का चटर्जी, त्रिपुरा की श्रेष्ठ दास व त्रिपुरा की दृष्टि देवनाथ, बालकों के 14 से 18 वर्ष वर्ग में पंश्चिम बंगाल के सोहन पात्रा व हरित दास तथा त्रिपुरा के देवापन्न कुंडू, तरुण वर्ग के 18 से 24 वर्ष महिला वर्ग में बंगाल की प्रॉमथी बर्मन, त्रिपुरा की रीमा व पूजा भट्टाचार्य क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. वहीं तरुण पुरुष वर्ग के 18 से 24 वर्ष में बंगाल के विनोद चौधरी प्रथम रहे. महिलाओं के 24 से 30 वर्ष आयु वर्ग में बंगाल की रीमा चौधरी तथा पुरुष वर्ग में त्रिपुरा के माधव देवनाथ को पहला स्थान मिला. महिलाओं 30 से 40 वर्ष वर्ग में बंगाल की टूटी साहू व पुरुष वर्ग में महाराष्ट्र के योगेश्वर अव्वल रहे. 60 आयु वर्ग के पुरुष वर्ग में त्रिपुरा के अमलेंदु दे व महिलाओं में महाराष्ट्र की अलका यादव पहले स्थान पर रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है