18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Train Cancelled news : सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कई ट्रेनें रद्द

Train Cancelled news : ट्रेन दुर्घटना के कारण कुछ एक्सप्रेस ट्रेन और ईएमयू लोकल ट्रेन रोक दी गईं थी. कई ट्रेनों रद्द कर दी गई है.

Train Cancelled news : पश्चिम बंगाल में सिकंदराबाद-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस के तीन डिब्बे शनिवार सुबह पटरी से उतर गए. मिली जानकारी के अनुसार कोई हताहत नहीं हुआ है. यात्रियों के अपने गंत्वय तक पहुंचने के लिये लोकल ट्रेन की भी व्यवस्था की गई है. इस बड़ी दुर्घटना के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है तो कई ट्रेनों के रुट में बदलाव किया गया है.

ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन

  • 12151 एलटीटी मुंबई-शालीमार एक्सप्रेस 07.11.2024 को शुरु हुई जो परिवर्तित मार्ग चांडिल-जॉयचंदी पहाड़-आसनसोल- भट्टा नगर के रास्ते चलेगी.
  • 12809 सीएसएमटी मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस की यात्रा 07.11.2024 को शुरू हुई जो परिवर्तित मार्ग चांडिल-जॉयचंदी पहाड़-आसनसोल- भट्टा नगर के रास्ते चलेगी.
  • 18029 एलटीटी मुंबई-शालीमार एक्सप्रेस की यात्रा 07.11.2024 को शुरू हुई जो परिवर्तित मार्ग चांडिल-जॉयचंदी पहाड़-आसनसोल- भट्टा नगर के रास्ते चलेगी.
  • 12509 एसएमवीटी बेंगलुरु-गुवाहाटी एक्सप्रेस की यात्रा 07.11.2024 को शुरू हुई जो परिवर्तित मार्ग खड़गपुर-मिदनापुर-आद्रा-आसनसोल के रास्ते चलेगी.
  • 22503 कन्याकुमारी-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की यात्रा 07.11.2024 को शुरू हुई जो हिजली-निमपुरा-मिदनापुर-आद्रा-आसनसोल के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी.

कई ट्रेनें हुई रद्द

  • 12858 दीघा-हावड़ा ताम्रलिप्त एक्सप्रेस रद्द
  • 22897 हावड़ा-दीघा कंडारी एक्सप्रेस रद्द
  • 18003 हावड़ा-आद्रा एक्सप्रेस रद्द
  • 12827 हावड़ा-पुरुलिया एक्सप्रेस रद्द

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें