Loading election data...

Bengal Weather Forecast : बंगाल की खाड़ी में बन रहा है निम्न दबाव, इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

Bengal Weather Forecast : बारिश को छोड़कर, अगले 72 घंटों में कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के जिलों में नमी से संबंधित परेशानी बढ़ने की संभावना है.

By Shinki Singh | August 30, 2024 6:31 PM

Bengal Weather Forecast : बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. निम्न दबाव के प्रभाव से दक्षिण बंगाल के सात जिलों में कल और रविवार को बारिश (Rain) होने की संभावना है. हालांकि, मौसम विभाग ने कहा कि कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में भारी बारिश की संभावना नहीं है.

उत्तर बंगाल के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी

उत्तर बंगाल में कुछ स्थानों पर बारिश की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग ने कहा कि शनिवार और रविवार को दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कूच बिहार, कलिम्पोंग और अलीपुरद्वार में आंधी-तूफान की संभावना है. इन जिलों में दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि, बाकी जिलों में फिलहाल कोई अलर्ट नहीं है. मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली से सावधान किया है.

Also Read : Mamata Banerjee : पीएम मोदी का नहीं आया जवाब, ममता बनर्जी ने फिर लिखा पत्र, रखी ये मांग

दक्षिण बंगाल के 7 जिलों में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण बंगाल में हवा बदल गई है.दक्षिण बंगाल के 7 जिलों में भारी बारिश का अनुमान है. दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में दिन के अलग-अलग समय में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कोलकाता में नमी संबंधी परेशानी बढ़ेगी. बारिश को छोड़कर, अगले 72 घंटों में कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के जिलों में नमी से संबंधित परेशानी बढ़ने की संभावना है.

Also read : भगवान को बीच में न घसीटें ममता बनर्जी: स्मृति इरानी

कोलकाता में छाए रहेंगे बादल

कोलकाता में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.कभी-कभी तेज धूप और पसीने वाली स्थिति बन सकती है. कोलकाता में भारी बारिश की फिलहाल कोई संभावना नहीं है. कोलकाता में रात का तापमान 26.9 से बढ़कर 27.2 डिग्री पर पहुंच जाएगा. दिन का अधिकतम तापमान कल 32.3 से बढ़कर 33.2 डिग्री हो गया. वायु में जलवाष्प की मात्रा 63 से 92 प्रतिशत होती है.

Next Article

Exit mobile version