Bengal Weather Update : कोलकाता समेत जिलों में फिर बारिश की संभावना,जानें कब से होगी बारिश

Bengal Weather Update : दक्षिण बंगाल में फिर बारिश शुरु हो गई है. यह 20 अक्टूबर तक जारी रहेगा. इस दिन कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के कई जिलों में बारिश का अनुमान है.

By Shinki Singh | October 15, 2024 5:28 PM
an image

Bengal Weather Update : पश्चिम बंगाल में बारिश रुक नहीं रही है. मौसम विभाग ने एक बार फिर पूरे दक्षिण बंगाल में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के लगभग सभी जिलों में बारिश की संभावना है. इस सप्ताह फिर से गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. हालांकि भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है.

दक्षिण बंगाल में 20 अक्टूबर तक जारी रहेगी बारिश

मंगलवार से दक्षिण बंगाल में फिर बारिश शुरु हो गई है. यह 20 अक्टूबर तक जारी रहेगा. इस दिन कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के कई जिलों में बारिश का अनुमान है. मंगलवार को कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम और बांकुड़ा जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

Also read : Supreme Court : आरजी कर अस्पताल मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

आज इन इलाकों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार निम्न दबाव के अप्रत्यक्ष प्रभाव से हवा में जलवाष्प की मात्रा बढ़ेगी. दक्षिण बंगाल में बारिश होगी.तटीय जिलों में अपेक्षाकृत अधिक वर्षा होने की संभावना है. मंगलवार को दक्षिण बंगाल के पुरुलिया, पूर्वी बर्दवान, पश्चिमी बर्दवान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और नादिया में हल्की बारिश होने की संभावना है.

दक्षिण बंगाल के जिलों में तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा

बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में बारिश का अनुमान है.हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. कहीं भी भारी बारिश नहीं होगी. फिलहाल कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के जिलों में तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. मौसम कार्यालय का पूर्वानुमान है कि उत्तर बंगाल के जिलों में तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा.

Also read : Supreme Court : कोलकाता डाॅक्टर हत्याकांड मामले में सीबीआई ने कोर्ट के सामने क्या कहा, यहां जानें पूरा अपडेट

Exit mobile version